उत्तराखंड से बनारस जा रही एंबुलेंस सीतापुर में पलटी; 4 लोगों की मौत, पुलिस कर रही शिनाख्त
उत्तराखंड से वाराणसी जा रही एक एंबुलेंस बेकाबू होकर सीतापुर में पलट गई, इस भीषण हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा शुक्रवार सुबह अटरिया थाना क्षेत्र के पुलिया के पास हुई है।
हादसे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को एंबुलेंस से बाहर निकाला, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस इनकी शिनाख्त की कोशिशें कर रही है।
अटरिया थाना में तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड से बनारस जा रही एंबुलेंस पहले पेड़ से टकराई, इसके बाद सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, उन्होंने बताया का एंबुलेंस का टायर बर्स्ट हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है, कि तेज रफ्तार में टायर फटने से एंबुलेंस बेकाबू हो गई, ड्राइवर गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया औऱ पेड़ से जा टकराया, फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।
पुलिस की मानें तो हादसे की जानकारी मिलते ही अटरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को एंबुलेंस से बाहर निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही सभी की शिनाख्त के लिए उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। सीतापुर के सीनियर पुलिस अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी जा चुकी है।
