चाइना के फूड मार्केट में लगी भीषण आग, 8 लोगों की जलकर मौत और 15 लोग गंभीर रुप से घायल
विश्व समाचार: चीन के उत्तरी शहर झांगजियाकौ शहर में एक फूड मार्केट में भीषण आग लग गयी। इस अग्निकांड में 8 लोगों की मौत होने और 15 लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की ख़बर है।
मीडिया रिपोर्ट्स में चाइना की शिन्हुआ समाचार एजेंसी के हवाले से बताया जा रहा है कि झांगजियाकौ शहर के लिगुआंग बाजार क्षेत्र में यह आग शनिवार की दोपहर को लगी थी जिसे कुछ घंटों बाद पूरी तरह बुझा दिया गया है।
आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आग गैस की बोतलों या माँस भूनने के लिये प्रयोग की जाने वाले चारकोल अथवा पीकर छोड़ी हुई सिगरेट से लगी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: किरेन रिजिजू ने चढ़ाई अजमेर दरग़ाह पर पीएम मोदी की भेजी हुई चादर, कहा “देश में अच्छा माहौल चाहते हैं मोदी
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु यहाँ क्लिक करें।