Categories: Saharanpur

पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत RUN FOR UNITY का भव्य आयोजन किया गया।

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सहारनपुर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत RUN FOR UNITY का भव्य आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन्स सहारनपुर से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस एकता दौड़ में पुलिसकर्मी, रिक्रूट आरक्षी, अन्य विभागों के कर्मचारी, विद्यालय/महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ, NCC कैडेट, मीडिया प्रतिनिधि, तथा जनपद के खिलाड़ी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह और अनुशासन के साथ दौड़ में भाग लेकर देश की एकता, अखण्डता और समरसता का संदेश दिया।

अवसर पर अधिकारियों द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। सरदार पटेल के प्रेरणादायी जीवन से प्रेरित यह आयोजन भारत की एकता और अखण्डता को सशक्त बनाने की दिशा में सहारनपुर पुलिस की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

You May Also Like

More From Author