विश्व समाचार: मंगलवार को दोहा में हुए इजरायली हवाई हमले को लेकर शुरुआती दावे थे कि हमास का कोई बड़ा नेता मारा गया है। लेकिन शुक्रवार को तस्वीर साफ हुई जब हमास ने घोषणा की कि उसका वरिष्ठ नेता खलील अल-हैया जिंदा है और उसने अपने बेटे हम्माम के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। इससे साफ हो गया कि हवाई हमले में हमास के शीर्ष नेतृत्व को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला लाल सागर के ऊपर से उड़ान भर रहे आठ एफ-15 और चार एफ-35 विमानों द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों से किया गया था। इजरायल ने अमेरिका को हमले की सूचना केवल मिनटों पहले दी थी, जिससे उसे प्रतिक्रिया का कोई मौका नहीं मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुले तौर पर इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और कहा कि वह “पूरे घटनाक्रम से बेहद असंतुष्ट” हैं।
हमले में अल-हय्या का बेटा हम्माम सहित पांच लोग मारे गए, जिनमें एक कतरी सुरक्षा अधिकारी भी शामिल था। इससे दोहा में आक्रोश फैल गया और अब कतर ने अगले सप्ताह आपातकालीन अरब-इस्लामी शिखर सम्मेलन बुलाने की घोषणा की है।