सहारनपुर: जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आवास एवं कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता और भारतवासी होने पर गर्व महसूस करें। देश के वीर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन जिन्होंने देश को सर्वप्रथम रखा। प्रत्येक नागरिक देश को आगे बढाने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्रप्रथम की भावना से कार्य करे।
उन्होने स्वतंत्रता के वीर शहीदों सहित देश के लिए त्याग एवं बलिदान देकर शहीद हुए जवानों को नमन किया। आज का दिन अन्तर्मन से विचार कर सोचने का है कि अभी तक हमनें क्या योगदान दिया। इसके साथ ही भविष्य में देश को आगे बढाने के लिए हम क्या कर सकते है। जिस शक्ति के रूप में देश आगे आया इससे हमें भारतीय होने पर गर्व है। आज देश मजबूत स्थिति में है। आज हम तकनीकी रूप से समृद्ध है, मंगल ग्रह तक पंहुच चुके है तथा अनाज के क्षेत्र में विश्व के बडे निर्यातक राष्ट्र के रूप में तथा भारत हमारी पहचान है। उन्होने दृष्टिहीन बालकों के जज्बे को सराहते हुए कहा कि कठिनाईयों का सामना करते हुए आगे बढने की उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्री मनीष बंसल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब जनसेवक है, हम बेहतर कार्य कर लोगों के जीवन में बदलाव ला सकते है तथा इससे दुवाएं मिलती है। लापरवाही न करें। अपने कार्यों के प्रति आत्मचिंतन करें और निरंतर बेहतर कार्य करें। उन्होने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों से मुझे भी प्रेरणा मिलती है। उम्र कभी आड़े नहीं आती, यदि आपके अंदर कार्य करने का जज्बा है। इसके लिए उन्होने क्रांतिकारी नवयुवकों के साथ ही 73 वर्ष की उम्र में शहीद होने वाली मातांगिनी हाजरा का उदाहरण दिया।
आज का परिवेश तकनीकी परिवेश है जहां पर अवसर और चुनौतियां है। हमारे भाव और मानवता का बिन्दु ही आर्टिफीशिएल इंटेलीजेंस से मुकाबला कर आगे निकल सकती है। उन्होने कहा कि एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढें तथा लक्ष्य को प्राप्त कर जनपद, प्रदेश एवं देश को वैश्विक धरातल में सर्वोच्च शिखर पर पंहुचाएं। इसी से हम 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य के सपने को साकार कर सकेंगे। उन्होने कलेक्ट्रेट कार्मिकों को संबोधित कर कहा कि सभी एक परिवार के रूप में कार्य करें। हमारा जनपद सभी पैरामीटर में आगे रहे तथा कार्य को इस तरह करना सुनिश्चित करें कि आगे आने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी आपको भविष्य में प्रेरणा के रूप में स्वीकार करें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह ने कहा कि सभी कार्य राष्ट्रप्रथम भाव से किए जाने चाहिए। हम सभी क्षेत्रों में सम्पन्न हों। उन्होने सभी को अपने दायित्वों और कर्तव्यों को समय से पूरा करने के लिए कहा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सलिल कुमार पटेल ने कहा कि देश आजादी के बाद आर्थिक रूप से सम्पन्न हुआ है। हमें इतिहास से सीखने की आवश्यकता है। प्रत्येक कार्य को राष्ट्रहित से जोडते हुए करें।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री राम आसरे वर्मा ने स्वतंत्रता के समय एवं वर्तमान में देश की स्थिति की तुलना कर कहा कि पहले हम खाद्यान, सामरिक सामानों, तकनीकि में पिछडे थे। वर्तमान में हम आत्मनिर्भर है। उन्होने सभी को मानवता और सहानुभूति रखकर निर्णय लेने के लिए कहा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सहारनपुर मुख्यालय से राष्ट्रीय राजमार्ग पर अत्याधुनिक एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का शुभारंभ किया गया। उन्होने बताया कि यह नई एम्बुलेंस अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है, जो प्राथमिक उपचार की तुलना में अधिक उन्नत और प्रभावी है। इसमें कार्डियक मॉनिटर, वेंटिलेटर, इंट्रावेनस थेरेपी उपकरण, ऑटोमेटिक कार्डियक डिफिब्रिलेटर जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। साथ ही इसमें प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है, जो आपातकालीन स्थितियों में तुरंत प्रभावी जीवन रक्षक सेवाएँ प्रदान कर सकेगा।
कलेक्ट्रट परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्री विनोद कुमार मीणा, नगर मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्वेता पाण्डेय, अंकुर वर्मा, जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता सहित समस्त कलेक्ट्रेट कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: नजम मंसूरी