Categories: Uttar Pradesh

बिजली विभाग ने दिए दो अरब रुपए

पिछले ढाई वर्षो में मृतकों को मुआवजा देने पर बिजली विभाग के खर्च हुए लगभग दो अरब रुपए

लखनऊ पिछले ढाई वर्षों में उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण 3,606 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसमें 257 बिजली कर्मी और 3,349 आम नागरिक शामिल हैं। इसी अवधि में 3,825 अग्निकांड भी हुए, जिनमें करोड़ों की फसल जल गई और लगभग 3,600 मवेशियों की मौत हुई। ज्यादातर मवेशियों की मौत बिजली के पोल या जलभराव में टूटे तारों से हुई। मृतकों और पशुओं का मुआवजा देने में लगभग दो अरब रुपये खर्च हुए। यह आंकड़े बिजली विभाग की व्यवस्था की कमजोरियों को दर्शाते हैं।

You May Also Like

More From Author