Categories: Accident International

सऊदी अरब बस हादसे मेँ जान गंवाने वालों को वतन की मिट्टी नसीब नहीं

सऊदी अरब मेँ हुए बस हादसे मेँ जान गंवाने वाले हैदराबाद के 45 नागरिकों के ज़नाज़े उनके वतन भारत नहीं आ पाएंगे। सऊदी अरब सरकार ने सभी ज़नाज़े सऊदी अरब मेँ ही स्थानीय कब्रिस्तान मेँ दफ़न कराने का फैसला किया है।

इस की सूचना सऊदी अरब सरकार ने भारतीय दूतावास को दी है। कल हुए हादसे के बारे मेँ बता दें के मक्का से मदीना जा रही भारतीय उमराह यात्रियों से भरी बस रास्ते में किनारे खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार फ्यूल टैंकर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद बस और टैंकर दोनों में आग लग गई थी। जिसमें 45 लोगो की जान चली गयी। शव इतने बुरी तरह जल गये हैँ के पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।

सऊदी हुकूमत के एक अफ़सर का कहना है के ऐसे मामलों में जले हुए शवों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे देश भेजना स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों के विरुद्ध है। परिजनों को सूचित किया जा रहा है। कुछ परिजन यहाँ पहुंच भी रहे है। उनकी मौजूदगी मेँ शवों का अंतिम संस्कार किया जायेगा।

You May Also Like

More From Author