Categories: Accident International

सऊदी अरब में एक बड़ा सड़क हादसा, 3 दर्जन से ज्यादा भारतीयो की मौत, बच्चे और महिलाएं भी है शामिल

सऊदी अरब में बड़ा हादसा, मक्का से मदीना जा रहे 42 भारतीयों की मौत, मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल, भारत के विदेश मंत्री ने जताया गहरा शोक

सऊदी अरब में एक बड़े सड़क हादसे में कम से कम 42 भारतीयों की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक यह बस मक्का से मदीना की ओर जा रही थी। बस एक टैंकर से टकराकर आग का गोला बन गई। इसमें सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में मारे गए भारतीय हैदराबाद के रहने वाले थे। तेलंगाना सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली के अधिकारियों को भी दूतावास के साथ संपर्क करने के निर्देश दिए हैं।

भारत के विदेश मंत्री ने जताया गहरा शोक

सऊदी अरब बस हादसे पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा, “सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

You May Also Like

More From Author