शामली में पंद्रह साल पुरानी हत्या का बदला, युवक ने पिता के कातिल को मारी गोली
उत्तर प्रदेश में जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक ने पंद्रह साल पहले अपने पिता की हत्या का बदला लेते हुए हत्यारोपी को गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई,
वारदात चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव मंगलौरा स्थित यमुना बांध के पास की है। शनिवार की शाम जयवीर पुत्र ब्रजपाल खेत से लौट रहा था, तभी रास्ते में राहुल उर्फ छोटू पुत्र सत्यभान ने उस पर गोली चला दी। गोली लगते ही जयवीर गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा,
गोली चलने की आवाज़ सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में झिंझाना और बिडौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जयवीर को अस्पताल भेजा गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई,
ग्रामीणों के अनुसार, वर्ष 2011 में जयवीर ने राहुल के पिता ब्रजपाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस मामले में जयवीर को 11 साल की सजा हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद वह पिछले तीन वर्षों से परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन बिता रहा था