हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुँचा ग़ाज़ियाबाद का दूध कारोबारी दूल्हा, मौक़े पर उमड़ी भीड़

हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुँचा ग़ाज़ियाबाद का दूध कारोबारी दूल्हा, मौक़े पर उमड़ी भीड़

 

ग़ाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के गाँव मवीकलां में एक दूल्हा हेलीकॉप्टर में बारात लेकर पहुँचा और विवाह समारोह सम्पन्न होने के बाद हेलीकॉप्टर से ही शनिवार की सुबह दुल्हन को लेकर रवाना हो गया।

UP News: हेलीकॉप्टर से बारात

इस अवसर पर हेलीकॉप्टर देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों ने विदाई के समय दूल्हा-दुल्हन के हेलीकॉप्टर में जाते समय ख़ूब वीडियो भी बनाये। इस अवसर का एक वीडियोज़ अब सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल भी हो रहे हैं।

इस अवसर पर भीड़ को संभालने के लिये पुलिस को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हेलीकॉप्टर के लिये बग़पत के कॉलेज के मैदान में हेलीपैड बनाया गया था, जिसके चलते 1 घंटे तक कालेज के विद्यार्थियों को भी बाहर भेजना पड़ा था।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मवीकलां गाँव के प्रधान दीपक कुमार के चाचा श्याम सिंह की बेटी प्रतिभा की शादी इन्दिरापुरी लोनी निवासी वीरेन्द्र सिंह के साथ सम्पन्न हुई। बताया जा रहा है कि लड़की प्रतिभा ने ANM की पढ़ाई की हुई है।

यह रिश्ता तय होने के बाद ही वीरेन्द्र ने कहा था कि वे अपनी दुल्हन प्रतिभा को कार से नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से लेकर जायेंगे। और उसकी यह बात को श्याम सिंह ने सहर्ष स्वीकार कर ली। जिसके बाद 13 जुलाई को एक निजी हेलीकॉप्टर बुक करके दूल्हा अपने कहे अनुसार बारात लेकर गाँव पहुँचा और शनिवार की सुबह प्रतिभा और वीरेन्द्र ने 7 फेरों के बन्धन में बंध गये।

बाक़ायदा जनपद के पुलिस विभाग व अग्निशमन से भी इस हेलीकॉप्टर की अनुमति ली गयी थी। 7 फेरों के बाद अन्य वैवाहिक रस्मों को पूरा किया गया, जिसके बाद प्रतिभा को डोली में बैठाकर हेलीकॉप्टर तक लाया गया।

हेलीकॉप्टर

इस विदाई को देखने के लिये सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकठ्ठा हुई। इसके बाद हेलीकॉप्टर के पायलट ने दूल्हा और दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बैठाकर लोनी के लिये उड़ान भरी।
स्रोत: सोशल मीडिया
ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने करी बड़ी घोषणा, आगामी 4 सप्ताह में लॉन्च होगा SpaceX का 5th Starship

You may also like...