Nepal Bans MDH And EVEREST Masala: अब पड़ोसी नेपाल देश ने भी भारतीय MDH और EVEREST के मसालों पर लगाया प्रतिबंध
Nepal Bans MDH And EVEREST Masala: नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी के प्रवक्ता मोहन कृष्ण महाराजन ने कहा कि MDH व EVEREST इन दोनों भारतीय ब्रांड के मसालों के आयात पर नेपाल में प्रतिबन्ध लगा दिया गया है…
नेपाल: Nepal Bans MDH And EVEREST Masala- दुनिया में MDH और EVEREST के भारतीय मसालों के उत्पाद पर बैन लगाने सिलसिला जारी है। सिंगापुर और हांगकांग के बाद अब भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने MDH और EVEREST के मसालों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पड़ोसी देश नेपाल ने भारतीय मसाला कंपनियों MDH और EVEREST के मसालों में हानिकारक रसायनों के मिलाने का आरोप लगाये जाने की बात सामने आने के बाद MDH और EVEREST के मसालों के आयात और बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। (Nepal Bans MDH And EVEREST Masala)
मीडिया रिपोर्ट्स में समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि “नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी व गुणवत्ता नियन्त्रण विभाग ने कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड के लिये दो भारतीय कंपनियों के मसालों का परीक्षण शुरू कर दिया है।” (Nepal Bans MDH And EVEREST Masala)
इस सम्बंध में नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी के प्रवक्ता मोहन कृष्ण महाराजन ने कहा कि MDH व EVEREST इन दोनों भारतीय ब्रांड के मसालों के आयात पर नेपाल में प्रतिबन्ध लगा दिया गया है, हम ने बाज़ार में भी इन मसालों की बिक्री पर भी पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है।”
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के मालदा में आसमानी बिजली गिरने की घटना में 12 लोगों की मौत