Indian Nurses Will Be Expelled From Britain: ऋषि सुनक ने 4 हज़ार भारतीय नर्सो को ब्रिटेन छोड़ने का सुनाया फ़रमान, वीज़ा स्पॉन्सर करने वाली कईं कम्पनियां पायी गयी फ़र्ज़ी
Indian Nurses Will Be Expelled From Britain: ब्रिटेन की ऋषि सुनक सरकार ने इन 4 हज़ार भारतीय नर्सों पर कार्यवाही करने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन फ़र्ज़ी कम्पनियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है जिन्होंने मोटी रक़म लेकर इन नर्सों को वीज़ा दिया था…
ब्रिटेन: Indian Nurses Will Be Expelled From Britain- ब्रिटेन में मोटी रक़म लेकर वीज़ा स्पॉन्सर करने वाली कईं फर्म्स फ़र्ज़ी पायी गयी हैं, जिस कारण ब्रिटेन गई 4 हज़ार भारतीय नर्सों को ब्रिटेन से निष्काषित किये जाने का ख़तरा पैदा हो गया है।
बता दें कि ब्रिटेन की ऋषि सुनक सरकार ने इन 4 हज़ार भारतीय नर्सों पर कार्यवाही करने का ऐलान कर दिया है। साथ ही उन फ़र्ज़ी कम्पनियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है जिन्होंने मोटी रक़म लेकर इन नर्सों को वीज़ा दिया था। (Indian Nurses Will Be Expelled From Britain)
लेकिन अब अनुमान लगाया जा रहा है कि ऋषि सुनक सरकार के इस निर्णय से ब्रिटेन में रही 7 हज़ार से अधिक नर्सें प्रभावित होंगी, जिनमें सबसे अधिक 4 हज़ार नर्से अकेले भारत से हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में तो इसके लिये सरकार को भी ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है।
क्योंकि यह समस्या फ़र्ज़ी कम्पनियों के ही कारण पैदा हुई है, और इन कम्पनियों को ब्रिटेन की सुनक सरकार ने ही बिना किसी जाँच,पड़ताल के विदेशों से नर्सों को नौकरी पर रखने की अनुमति दी थी। (Indian Nurses Will Be Expelled From Britain)
बता दें कि ब्रिटेन में विदेशियों को जॉब पर रखने के लिये स्पॉन्सर लाइसेंस की आवश्यकता होती है। और अब सुनक सरकार पर बिना जाँच-पड़ताल के सैकड़ों फ़र्ज़ी कम्पनियों को लाइसेंस दिये जाने का बड़ा आरोप लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इन आरोपों के बाद ऋषि सुनक सरकार ने ऐसी 268 फ़र्ज़ी कम्पनियों के लाइसेंस रद्द कर दिये हैं, जिन्होंने मोटी रक़म लेकर कईं हज़ार विदेशियों को वीज़ा दिया है और इन फ़र्ज़ी कम्पनियों ने कभी इनकम टैक्स रिटर्न भी दाख़िल नहीं किया है। (Indian Nurses Will Be Expelled From Britain)
लेकिन अब जिन लोगों ने क़र्ज़ लेकर ब्रिटेन में काम करना शुरु कर दिया था, अब ब्रिटेन की ऋषि सुनक सरकार की इस कार्यवाही से उन्हें देश से निष्काषित किये जाने का पूरा डर सता रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार महाराष्ट्र की रहने वाली 22 वर्षीय जैनब जो 2 बच्चों की माँ हैं, वे और उसके 25 वर्षीय भाई इस्माइल ने…
वीज़ा स्पॉन्सर के लिये ब्रिटेन की एक कम्पनी को 18 लाख रुपये दिये थे। लेकिन जब वे ब्रिटेन पहुँचे तो उन्हें मालूम हुआ कि जिसे उन्होंने 18 लाख रूपये दिये थे वह कम्पनी फ़र्ज़ी है और यह कम्पनी पहले भी लोगों के साथ स्कैम कर चुकी है।
उन्हें अप्रैल महीने में सरकारी अधिकारियों ने बताया कि जिस कम्पनी ने उन्हें वीज़ा स्पॉन्सर किया था, उसका तो सरकार (ब्रिटेन सरकार) ने लाइसेंस भी ज़ब्त कर लिया है। इसलिये अधिकारियों ने उनसे कहा कि वे 60 दिनों के भीतर अन्य स्पॉन्सर अथवा दूसरी कम्पनी ढूँढ ले, अन्यथा उन्हें ब्रिटेन छोड़कर स्वदेश लौटना होगा। (Indian Nurses Will Be Expelled From Britain)
पीड़िता का कहना है कि इसके बाद उन्होंने लगभग 300 कम्पनियों को स्पॉन्सर करने के लिये आवेदन किया, लेकिन किसी भी कम्पनी ने उन्हें जॉब पर रखने अथवा स्पॉन्सर करने के लिये हामी नहीं भरी। ठीक ऐसी ही समस्या अन्य बहुत से लोगों की भी है। (Indian Nurses Will Be Expelled From Britain)
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में युवक ने एक ही परिवार के 5 लोगों को कुल्हाड़ी से काट डाला, फ़िर ख़ुद भी कर आत्महत्या