Moradabad Muslim IPS News: हिमाचल विधायक की बदसलूकी की शिकार मुस्लिम महिला IPS ने तोड़ी चुप्पी, कहा ‘देश हित के लिए सब कुछ क़ुर्बान’

Moradabad Muslim IPS News: हिमाचल विधायक की बदसलूकी की शिकार हुई मुस्लिम महिला IPS ने तोड़ी चुप्पी, कहा “देश हित के लिये सब कुछ क़ुर्बान”

मुरादाबाद: Moradabad Muslim IPS News- मुरादाबाद की कुंदरकी निवासी व हिमाचल में तैनात महिला IPS अधिकारी इल्मा अफ़रोज़ इन दिनों सुर्खियों में हैं। बता दें कि विधायक राम कुमार चौधरी से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जनपद की SP इल्मा अफ़रोज़ की किसी मामले पर तनातनी हो गयी थी, जिसके बाद वह छुट्टी पर चली गयी हैं। लेकिन इस प्रकरण को लेकर अब देश व प्रदेश में राजनीति शुरु हो गयी है।

Moradabad Muslim IPS News

IPS अधिकारी इल्मा अफ़रोज़ के छुट्टी पर जाने पर बीजेपी ने सीधे सवाल खड़ा कर दिया है। बीजेपी नेता शान्ता कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह “सुक्खू” से सवाल किया कि “बद्दी की पुलिस सुपरिटेडेंट इल्मा अफ़रोज़ को क्या कुछ प्रभावशाली नेताओं को प्रसन्न करने के लिये छुट्टी पर भेजा गया है? जबकि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने इस बारे में पहले ही कहा था कि “पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए इल्मा अफ़रोज़ छुट्टी पर गयी हैं।” (Moradabad Muslim IPS News)

 इस पूरे मामले की बात करें तो हिमाचल प्रदेश के बद्दी जनपद की SP इल्मा अफ़रोज़ का स्थानीय विधायक राम कुमार चौधरी से हुए टकराव के बाद से ही वह छुट्टी पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ समय पूर्व विधायक की पत्नी की गाड़ी का उन्होंने चालान काट दिया था, जिसको लेकर दोनों के बीच यह तनातनी हो गयी थी। (Moradabad Muslim IPS News)

इल्मा अफ़रोज़ अपने गृह जनपद यूपी के मुरादाबाद में एक कॉलेज के कार्यक्रम में पहुँची जहाँ पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश के बद्दी जिले में किये कार्यो के बारे में बाताया और अपनी सफ़लता से वहाँ उपस्थित छात्राओं को प्रेरित किया। इल्मा अफ़रोज़ ने छात्राओं को सम्बोधित किया व अपने अनुभवों को साझा किया।

इस दौरान इलमा अफ़रोज़ ने मंच से छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि “यह मत सोचना की डिग्री ली है, तो सिर्फ़ कुंदरकी तक रह सकती हो..उन्होंने अपनी लाइफ जर्नी के बारे में बताते हुए कहा कि “कुंदरकी में रहकर मैंने निर्णय लिया कि ऑक्सफोर्ड में पढ़ना है, तो मैं पहुँच गयी, मैंने निर्णय किया कि संयुक्त राष्ट्र में काम करना है तो मैंने कर लिया”  मैंने डिसाइड किया था कि काम करने अमेरिका जाना हैं, तो पहुँच गयी न्यूयॉर्क सिटी काम करने है।” (Moradabad Muslim IPS News)

मुरादाबाद की कुंदरकी निवासी IPS इल्मा अफ़रोज़ ने यह भी कहा कि “न्यूयॉर्क में मैंने निर्णय लिया कि मुझे अपने देश के लिये कार्य करना है, तो मैं वापस अपने भारत आ गयी और सिविल सेवा की परीक्षा दी। इंडियन पुलिस सेवा में जब उनका चयन हो गया तो उन्होंने निर्णय लिया कि लोगों के लिये काम करना है, तो वह बद्दी की SP (पुलिस अधीक्षक) बनी।”

मैंने अच्छे से दिल लगाकर मेहनत से काम किया। नशे के विरुद्ध गंदे नशों के विरुद्ध अभियान चलाया और युवाओं व बच्चों को गंदे नशे से बचाया, जो भी बड़े-बड़े ड्रग्स तस्कर थे गंदे नशों का कारोबार करते थे, उन्होंने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाया, जो खनन माफ़िया थे, जो भी तस्करी करते थे, जो बच्चों का जीवन बर्बाद कर रहे थे..,बच्चों को नशे के इंजेक्शन बेच रहे थे, उन्होंने उनके विरुद्ध ज़मीनी स्तर पर अभियान चलाया और ऐसे ड्रग्स तस्करों को जेल भिजवाया। (Moradabad Muslim IPS News)

उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि “बस तुम में हिम्मत ज़ज्बा, हौंसला, जुनून और खुद पर विश्वास हो तो सबसे पहले हमारा देश हमारा भारत है, जो करना है देश के लिये करना है, आपको और हमें देश के लोगों के लिये मेहनत करनी है।” (Moradabad Muslim IPS News)

स्रोत: India-News portal

ये भी पढ़ें: सीरियल किलर: 25 दिन में करी 5 हत्याएं, लाशों के साथ भी करता था दुष्कर्म

You may also like...