Attack on Sukhbir Singh Badal: अमृतसर स्वर्ण मन्दिर के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर जान लेवा हमला, बाल-बाल बचे सुखबीर सिंह बादल
Attack on Sukhbir Singh Badal: अमृतसर स्वर्ण मन्दिर के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर जान लेवा हमला, बाल-बाल बचे सुखबीर सिंह बादल
अमृतसर: Attack on Sukhbir Singh Badal- पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोलीचली है. हालांकि वह हमले में बाल-बाल बच गए हैं।
यह घटना अमृतसर के स्वर्ण मन्दिर के बाहर घटी है जहाँ पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल एक सज़ा के रूप में पहरेदारी की अपनी सेवायें दे रहे थे। (Attack on Sukhbir Singh Badal)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, अमृतसर स्तिथ स्वर्ण मन्दिर के प्रवेश द्वार पर शिरोमणि अकाली दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर एक व्यक्ति ने अचानक गोली चला दी, हालांकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उक्त हमलावर को पकड़ लिया है।
आरोपी की पहचान नरेन सिंह चौरा के रूप में हुई है। उसने जैसे ही सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलायी तो घटनास्थल पसर मौजूद लोगों ने उसे पर ही पकड़ लिया, जिसके बाद लोगों ने नरेन सिंह चौरा को पुलिस को सौंप दिया है, पुलिस अब उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है। (Attack on Sukhbir Singh Badal)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, वहीं सुखबीर सिंह बादल ने अपने ऊपर हमले के लिये काँग्रेस के नेता सुखजिन्दर सिंह रंधावा को ज़िम्मेदार ठहराया है। हालांकि इस पर सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि “मैंने आज तक आरोपी चौरा की शक्ल तक भी नहीं देखी है कि कौन है वो? ” रंधावा ने इस मामले की जाँच कराने की माँग की है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक घर से 3 शव बरामद, तीनों को किसी धारदार हथियार से काटा गया