Moradabad News: क्या अब लोगों को अपने मकान बेचने के लिये हिन्दू संगठनों से लेनी होगी NOC, मुरादाबाद में खड़ा हुआ बेतुका विवाद

Moradabad News: क्या अब लोगों को अपने मकान बेचने के लिये हिन्दू संगठनों से लेनी होगी NOC, मुरादाबाद में खड़ा हुआ बेतुका विवाद

 

मुरादाबाद:  Moradabad News- यूपी के मुरादाबाद में हिन्दू समाज के एक व्यक्ति द्वारा दूसरे समुदाय के व्यक्ति को मकान बेचने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार यह मामला मुरादाबाद की एक पॉश कॉलोनी TDI सिटी का है, जहाँ पर रहने वाले डॉक्टर बजाज नाम के एक व्यक्ति ने अपना मकान डॉक्टर इक़रा चौधरी को बेच दिया है, जिसके बाद कॉलोनी के लोगों और स्थानीय हिन्दू संगठनों में ख़ासा आक्रोश पनप गया है। (Moradabad News)

Moradabad News

हिन्दू संगठनों और उनके उकसाये हुए लोगों का कहना है कि यहाँ पर लगभग 450 परिवार रहते हैं जो कि एक ही समुदाय (हिन्दू समुदाय) से हैं, लेकिन यहाँ अब एक हिन्दू व्यक्ति द्वारा एक मुस्लिम डॉक्टर को मकान बेच दिया गया। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि डॉक्टर बजाज को उसके पड़ोसी ने मकान ख़रीदने का ऑफर दिया था लेकिन डॉक्टर बजाज ने चोरी से वह मकान एक मुस्लिम डॉक्टर को बेच दिया। (Moradabad News)

जबकि बताया जा रहा है कि डॉक्टर बजाज से कॉलोनी का एक व्यक्ति सस्ते दाम में वह मकान ख़रीदना चाहता था लेकिन डॉक्टर बजाज ने अपना मकान डॉक्टर इक़रा को समुचित दाम में बेच दिया। जिसके बाद कालोनी के लोगों और संगठनों के लोगों ने स्थानीय भाजपा विधायक से मिलकर इस मकान की रजिस्ट्री को निरस्त कराने की माँग की है, और कहा कि यहाँ हिन्दू समुदाय के अलावा किसी और समाज के व्यक्ति को रहने नहीं दिया जायेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस पूरे मामले मुरादाबाद के डीएम अनुज कुमार सिंह का कहना है कि “TDI सिटी के लोगों ने उनसे शिकायत की है कि, एक व्यक्ति विशेष ने किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति को अपना मकान बेच दिया है, इस बात को लेकर वहाँ के लोगों को आपत्ति है, यह पूरा प्रकरण प्रशासन व पुलिस के संज्ञान में है, और इस मामले में सभी पक्षों से लगातार बातचीत की जा रही है।” (Moradabad News)

डीएम अनुज कुमार सिंह का कहना है कि “हमारा प्रयास है कि इसका जो भी समाधान है, वह सबकी सहमति से निकाला जायेगा ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का माहौल ख़राब न हो। हम सभी लोगों से हम सम्पर्क में हैं, और लोग प्रशासन की बातों को मान भी रहे हैं, और उन्हें पूरा विश्वास है कि वे जल्द से जल्द इस समस्या का बेहतर समाधान निकाल लेंगे”। (Moradabad News)

ये भी पढ़ें: अमृतसर स्वर्ण मन्दिर के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल पर जान लेवा हमला, बाल-बाल बचे सुखबीर सिंह बादल

You may also like...