Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में 2 बाइकों की ज़बरदस्त टक्कर, हादसे में 2 बच्चों सहित 5 की मौत

Gorakhpur Road Accident: गोरखपुर में 2 बाइकों की ज़बरदस्त टक्कर, हादसे में 2 बच्चों सहित 5 की मौत

 

गोरखपुर: Gorakhpur Road Accident- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कैन्ट थानाक्षेत्र के मोहददीपुर क्षेत्र में 2 बाइकों की आमने सामने की में 2 बच्चों सहित 5 की होने और महिला सहित 4 लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की ख़बर है।

Gorakhpur Road Accident

जानकारी के अनुसार, कैन्ट थानाक्षेत्र में रूस्तमपुर निवासी व्यक्ति मोनू चौहान अपनी बाइक से बीती देर रात कुशीनगर के लिये लौट रहा था कि तभी रोड पर उसकी बाइक की एक दूसरी बाइक से आमने सामने ज़ोरदार टक्कर हो गयी।

इस हादसे में 32 वर्षीय मोनू चौहान और 21 वर्षीय सूरज की घटनास्थल पर मौत हो गयी। इस बीच पीछे से आ रही एक और बाइक की ट्रक से टक्कर हो गयी, जिस में बाइक पर 32 वर्षीय सवार विक्रान्त, उसकी 4 वर्षीय पुत्री लाडो, 2 वर्षीय पुत्री परी की मौत हो गयी। (Gorakhpur Road Accident)

जबकि घायलों में विक्रान्त की 30 वर्षीय पत्नी निकिता और उसका बेटा अंगद और चिन्मयानन्द मिश्र नाम का एक व्यक्ति शामिल हैं। (Gorakhpur Road Accident)

ये भी पढ़ें: हरियाणा के रोहतक में बारात में खाना खा रहे लोगों पर अंधाधुंध फ़ायरिंग, एक व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत

You may also like...