kanpur Road Accident News: OMG! कानपुर में बाइक सवार को 8 किलोमीटर दूर तक घसीटता ले गया डंपर,शव भी अधूरा मिला
kanpur Road Accident News: OMG! कानपुर में बाइक सवार को 8 किलोमीटर दूर तक घसीटता ले गया डंपर,शव भी अधूरा मिला
कानपुर: kanpur Road Accident News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक नशे में धुत्त डंपर चालक बाइक सवार को 8 किलोमीटर दूर तक घसीटता ले चला गया। लेकिन जब तक डंपर रुका तब तक बाइक सवार के शव और बाइक दोनों की ही हालत बहुत बुरी तरह ख़राब हो चुकी थी।
इस हादसे के बाद की जो तस्वीरें भी सामने आयी हैं, उनमें दिख रहा है कि बाइक पूरी तरह से ख़त्म हो चुकी राब हो चुकी है, बाइक के सिर्फ़ पुर्ज़े ही नज़र आ रहे हैं। तो वहीं बाइक सवार का शव भी पूरा बरामद नहीं हो सका। क्योंकि 8 किलोमीटर दूर तक डंपर और सड़क के बीच घिसने के बाद बाइक और बाइक सवार का शव बुरी तरह से घिस चुका था। (kanpur Road Accident News)
बता दें कि यह पूरी घटना कानपुर के घाटमपुर थानाक्षेत्र के पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र की है। जहाँ पुलिस ने मृतक बाइक सवार के शव को डंपर के नीचे से बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। हालाँकि मृतक की कोई पहचान नहीं हुई है, पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। (kanpur Road Accident News)
आरोपी डंपर चालक भी इस हादसे के बाद डंपर छोड़कर भागने में सफ़ल रहा पुलिस डंपर के रजिस्ट्रेशन की जानकारी निकलवाकर डंपर चालक खोज में जुट गयी है। (kanpur Road Accident News)
ये भी पढ़ें: यमुनानगर में प्लाइवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 150 गाड़ियों को मौक़े पर बुलाया गया