2 Indians Died In America Road Accident: अमेरिका में एक भयानक सड़क हादसे में पंजाब के 2 युवकों की मौत
2 Indians Died In America Road Accident: पंजाब के होशियारपुर निवासी दोनों युवक 2 वर्ष पूर्व ही अमेरिका में रोज़ी रोटी कमाने के लिये गये थे। वहाँ जाकर यें दोनों युवक साथ साथ रहकर ट्रक चलाते थे। हाल ही में जब यें दोनों युवक ट्रक लेकर कैलिफोर्निया से न्यू मैक्सिको जा रहे थे…
होशियारपुर: 2 Indians Died In America Road Accident- पंजाब के होशियारपुर के हलका दसूहा एक ही गाँव के 2 युवकों की अमेरिका में एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गयी है। मृतक युवकों की पहचान पंजाब के होशियारपुर के तुर्काना गाँव निवासी 23 वर्षीय सुखजिन्दर सिंह और सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि यें दोनों युवक 2 वर्ष पूर्व ही अमेरिका में रोज़ी रोटी कमाने के लिये गये थे। वहाँ जाकर यें दोनों युवक साथ साथ रहकर ट्रक चलाते थे। हाल ही में जब यें दोनों युवक ट्रक लेकर कैलिफोर्निया से न्यू मैक्सिको जा रहे थे तो रास्ते में इनका ट्रक हादसे का शिकार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, जब यें दोनों पंजाबी युवक हाई-वे नम्बर 144 पर ट्रक ले जा रहे थे तो ग़लत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रॉले ने इनके ट्रक को टक्कर मार दी, और दोनों युवकों की मौक़े पर ही मौत हो गयी। (2 Indians Died In America Road Accident)
यह हादसा इतना भयानक था कि, लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इन युवकों के शवों को ट्रक से बाहर निकाला जा सका। दोनों युवकों की मौत की ख़बर मिलते ही दोनों परिवारों में मातम छा गया है। (2 Indians Died In America Road Accident)
ये भी पढ़ें: बरेली में सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या, गोली मारने से पहले बन्द किया था फ़ोन