Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली में एक बहु मंज़िला बिल्डिंग ढही, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
Mohali Building Collapse: पंजाब के मोहाली में एक बहु मंज़िला बिल्डिंग ढही, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
मोहाली: Mohali Building Collapse- एक बड़ी ख़बर पंजाब के मोहाली से जहाँ अभी कुछ देर पहले यहाँ एक बहु मंज़िला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर गयी। बिल्डिंग ढहने की तेज़ आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुँचे और तुरन्त घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस, NDRF और दमकल विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुँची और बिना देरी किये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फ़िलहाल मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। घटना के संबंध में मोहाली के ASP ने बताया कि “उन्हें एक बिल्डिंग के गिरने की सूचना मिली है। अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि मलबे में कुछ लोग अथवा कितने लोग फँसे हुए हैं? फ़िलहाल बचाव कार्य जारी है। (Mohali Building Collapse)
सूचना पाते ही NDRF की टीम भी आ गयी है। इसके अतिरिक्त पुलिस, JCB, दमकल विभाग और व अन्य लोग राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं। स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। यदि कोई भीतर फँसा हुआ होगा तो उसे भी निकाल लिया जायेगा। हालाँकि अभी तक इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। (Mohali Building Collapse)
इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मोहाली के DIG हरचरण सिंह भुल्लर ने कहा कि “गाँव सोहाना में यह बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ एक बहु मंज़िला बिल्डिंग ढह गयी है। और बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
स्रोत: Patrika
ये भी पढ़ें: देखिये जयपुर LPG टैंकर हादसे के डराने वाले वीडियोज़,हादसे में 16 लोगों की मौत और 40 गाड़ियां राख