Meerut Encounter: मेरठ में परिवार के 5 लोगों की हत्या करने वाला 50 हज़ार का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर
Meerut Encounter:
मेरठ: Meerut Encounter-यूपी के मेरठ में 9 जनवरी को हुई एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। नईम नाम के इस हत्यारोपी ने अपने ही भाई मोइन उसकी पत्नी और उनके 3 बच्चों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के आरोपी नईम पर पुलिस द्वारा 50 हज़ार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था।
अपने ही सौतेले भाई के पूरे परिवार को ख़त्म करने वाले नईम को पकड़ने के लिये पुलिस द्वारा एक बड़ा अभियान चलाया हुआ था। आरोपी महाराष्ट्र और दिल्ली में छुप छुपकर रह रहा था और लगातार अपने रूप बदल रहा था। लेकिन आज सुबह वह अन्ततः पुलिस की दबिश के दौरान हत्थे चढ़ ही गया और पुलिस ने नईम को एक मुठभेड़ में मार गिराया। (Meerut Encounter)
हालाँकि 5 लोगों की हत्याओं के आरोपी नईम के एनकाउंटर से किसी पीड़ित परिवार को तो शान्ति मिल गयी होगी, लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि क्या हमारे देश में एनकाउंटर ही न्याय का सही तरीक़ा होता है? क्या पुलिस और सरकारों को ही हमारे देश की न्याय प्रक्रिया पर भरोसा नहीं? जबकि हमारी न्याय व्यवस्था में कोर्ट द्वारा भी ऐसे जघन्य अपराधों पर मृत्युदंड दिया जाता है। (Meerut Encounter)
निश्चित तौर पर ऐसे खूँखार अपराधियों को समाज से दूर ही रखा जाना चाहिये। ऐसे लोग समाज में रहने लायक़ कभी हो ही नहीं सकते, लेकिन ऐसे अपराधियों के लिये कड़ी से कड़ी से सज़ा देने के लिये हमारे देश में एक सक्षम न्यायपालिका है। अगर शासन और पुलिस ही खुद कोर्ट बनकर न्याय करेगा तो अदालतों की क्या ज़रूरत?
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बॉलीवुड एक्टर आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े पर FIR दर्ज, करोड़ों रुपये की ठगी का मामला
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।