Mohan Bhagwat: भगवा झण्डे के अपमान पर RSS प्रमुख मोहन भागवत को नोटिस, कहा RSS शाखाओं में हो रहा है सनातन ध्वज का अपमान

Mohan Bhagwat:

Mohan Bhagwat: RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) की शाखाओं में संघ और इसके पदाधिकारियों द्वारा सनातन के भगवा ध्वज को एक हाथ से प्रणाम करने को लेकर एक अधिवक्ता द्वारा RSS प्रमुख मोहन भागवत को क़ानूनी नोटिस भेजा गया है।

Mohan Bhagwat

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, नोटिस भेजने वाले सादाबाद सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुनील कुमार ने RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की शाखाओं में भगवा ध्वज को एक हाथ उठाकर किये जाने वाले प्रणाम करने के तरीक़े को अनुचित बताते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत को यह क़ानूनी नोटिस भेजा है। (Mohan Bhagwat)

इस नोटिस में कहा गया है कि “जिस प्रकार से RSS की शाखाओं में आपके (संघ प्रमुख मोहन भागवत) और संघ के अन्य पदाधिकारियों और स्वयं सेवकों द्वारा पवित्र भगवा ध्वज को एक हाथ से प्रणाम किया जाता है, यह तरीक़ा अनुचित है। भगवा ध्वज सनातन धर्म और हिन्दू संस्कृति का शाश्वत प्रतीक है। (Mohan Bhagwat)

नोटिस के अनुसार, सनातन परम्परा के अनुसार भगवा ध्वज को प्रणाम दोनों हाथ जोड़कर किया जाता है न कि केवल एक हाथ से। सनातन के अनुसार, गुरु को भी दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया जाता है न कि एक हाथ से। भगवा ध्वज को भी एक हाथ प्रणाम करने से धार्मिक भावनायें आहत हो रही हैं।

नोटिस भेजने वाले अधिवक्ता सुनील कुमार द्वारा 60 दिनों के भीतर इस क़ानूनी नोटिस का जवाब न दिये जाने के बाद कोर्ट की शरण में जाने की बात कही गयी है। (Mohan Bhagwat)

स्रोत: अमर उजाला 

ये भी पढ़ें: मेरठ में परिवार के 5 लोगों की हत्या करने वाला 50 हज़ार का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...