Jalandhar News: OMG! पुलिस कमिश्नर खुद ही हो गये साइबर ठगों का शिकार, आम जनता तो कैसे बच पायेगी इन जालसाजों से
Jalandhar News: कोई इन ठगी का शिकार हुआ है या नहीं यह तो पता नहीं लेकिन पुलिस के इतने बड़े अधिकारी के नाम से फ़र्ज़ी ID बनाना बहुत बड़ी बात है…
जालंधर: Jalandhar News- एक हैरान कर देने वाली ख़बर पंजाब के जालंधर से, जहाँ पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की फ़र्ज़ी फेसबुक ID बनाकर उस ID से लोगों को संदेश भेजने की बात सामने आयी है। है।
यें साइबर ठग लुधियाना के बहुत से लोगों को मैसेज भेज चुके हैं। कोई इन ठगी का शिकार हुआ है या नहीं यह तो पता नहीं लेकिन पुलिस के इतने बड़े अधिकारी के नाम से फ़र्ज़ी ID बनाना बहुत बड़ी बात है। (Jalandhar News)
हालाँकि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि “यह मामला उनके संज्ञान में है। और किसी ने उनके नाम की फ़र्ज़ी फेसबुक ID बनायी है, जाँच की जा रही है, और फ़र्ज़ी ID बनाने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
ये भी पढ़ें- हरियाणा बोर्डर्स पर रात काटने के बाद दिल्ली कूच करने के लिये किसान तैयार, पहले दिन हुआ भारी बवाल