Hisar Unemployed Youth Commits Suicide: MSC पास युवक को ग्रुप D में भी नहीं मिली नौकरी तो हताशा में ज़हर खाकर कर ली आत्महत्या

Hisar Unemployed Youth Commits Suicide: युवक मोनू ने MSC की हुई थी और वह खुद बच्चों को सरकारी नौकरी के लिये कोचिंग देता था। उसके पढ़ाये कई स्टूडेंट्स को तो सरकारी नौकरी मिल गयी थी, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल पा रही थी। उसने ग्रुप D में भी नौकरी पाने का प्रयास किया था, लेकिन…

 

हिसार: Hisar Unemployed Youth Commits Suicide- हरियाणा के हिसार सदर क्षेत्र के जीतपुरा गाँव निवासी एक MSC पास बेरोज़गार युवक को जब ग्रुप D में भी नौकरी नहीं मिली तो युवक ने आज बुधवार को निराशा और हताशा की स्थिति में ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली।

Hisar Unemployed Youth Commits Suicide

युवक द्वारा ज़हर का सेवन करने के बाद अति गम्भीर अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक पिछले काफ़ी समय से सरकारी नौकरी के लिये जद्दोजहद कर रहा था, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। (Hisar Unemployed Youth Commits Suicide)

उसने हाल ही में ग्रुप D की नौकरी के लिये भी प्रयास किया था, और उसे कम से कम इस ग्रुप D की भर्ती में नौकरी लगने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन यहाँ भी रिज़ल्ट आउट हुआ तो उसका नम्बर नहीं आया। इसके बाद बाद वह पूरी तरह से टूट गया, और उसने आत्महत्या जैसा ख़ौफ़नाक क़दम उठा लिया। (Hisar Unemployed Youth Commits Suicide)

हिसार पुलिस के अनुसार आज बुधवार को गाँव जीतपुरा निवासी 26 वर्षीय मोनू ने कोई ज़हरीला पदार्थ खा लिया था। सूचना के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने युवक को तुरन्त हाँसी के हॉस्पिटल में उपचार के लिये पहुँचाया, और युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी, लेकिन युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। (Hisar Unemployed Youth Commits Suicide)

परिजनों के अनुसार युवक मोनू ने MSC की हुई थी और वह खुद बच्चों को सरकारी नौकरी के लिये कोचिंग देता था। उसके पढ़ाये कई स्टूडेंट्स को तो सरकारी नौकरी मिल गयी थी, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिल पा रही थी। उसने ग्रुप D में भी नौकरी पाने का प्रयास किया था, लेकिन 3 दिन पहले ग्रुप D की जो लिस्ट जारी हुई थी, उसमें भी युवक मोनू का नाम नहीं आया। (Hisar Unemployed Youth Commits Suicide)
ये भी पढ़ें: यूपी के बाँदा में शोहदे से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा ‘पापा जिसने मुझे मरने को मजबूर किया, उसे…

You may also like...