Faridabad Crime News: हरियाणा के फ़रीदाबाद में सूटकेस में मिली महिला की सिर कटी लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका

Faridabad Crime News: मृतक महिला की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। फोरेंसिक टीम का कहना है कि “यह शव क़रीब 1 सप्ताह पुराना है। और शव की स्तिथि को देखकर लगता है कि इस महिला की रेप के बाद हत्या की गयी हो।

फ़रीदाबाद: Faridabad Crime News- एक सनसनीख़ेज़ ख़बर हरियाणा के फ़रीदाबाद से, जहाँ गाँव मवई के समीप सड़क के किनारे पड़े एक लावारिस लाल सूटकेस में महिला का सिर कटी हुई लाश बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि जब यहाँ से गुज़रने वाले लोगों को दुर्गन्ध आयी तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

Faridabad Crime News

सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने जब लावारिस पड़े एक सूटकेस को खोला तो उसमें एक महिला की सिर कटी लाश मिली, पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सिविल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार, अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पायी है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है। (Faridabad Crime News)

 मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, फ़रीदाबाद के खेड़ी पुल थानाक्षेत्र में गाँव मवई के पास सड़क किनारे एक लाल रंग का सूटकेस पड़ा मिला, जिसमें से बहुत ही दुर्गन्ध आ रही थी और सूटकेस पर काफ़ी मक्खियां भी मँडरा रही थी। राह चलते लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें एक महिला की सिर कटी अर्धनग्न अवस्था में लाश बरामद हुई। (Faridabad Crime News)

मृतक महिला की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच बतायी जा रही है। फोरेंसिक टीम का कहना है कि “यह शव क़रीब 1 सप्ताह पुराना है। और शव की स्तिथि को देखकर लगता है कि इस महिला की रेप के बाद हत्या की गयी हो।’ महिला का सिर काटकर पहले प्लास्टिक के बोरे में बाँधा गया इसके बाद प्लास्टिक के बोरे को एक लाल सूटकेस में रखकर फेंका गया था। (Faridabad Crime News)

इस संबंध में फ़रीदाबाद पुलिस का कहना है कि “फ़रीदाबाद आसपास के इलाक़ों की पुलिस से सम्पर्क कर रही है। साथ ही दिल्ली, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, पलवल, और गुरुग्राम से गुमशुदा महिलाओं की रिपोर्ट मँगवा रही है। इसके अलावा घटनाक्षेत्र के आसपास के CCTV कैमरों को भी खँगाला जा रहा है। जल्द ही पुलिस इस घटना का ख़ुलासा कर देगी।”

स्रोत: Hari Bhoomi

ये भी पढ़ें: मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद पुरुषों में नीले ड्रम का ख़ौफ़, पति ने डर के मारे पत्नी की उसके बॉयफ्रेंड के साथ ही करा दी शादी 

WhatsApp ग्रुप-2 जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...