Alms Free Indore Campaign: महिला ने चौराहे पर भीख माँगकर 45 दिन में कमाये ढाई लाख रुपये, फ़िर ख़रीदी पति के लिये बाइक, मामला हुआ दर्ज
Alms Free Indore Campaign: मध्यप्रदेश के इंदौर में 45 दिनों में ढाई लाख रुपये कमाने वाली भिखारिन इन्दिरा पर कार्यवाही की ख़बर मिलते ही उसका पति अमर लाल अपने 2 बेटों को लेकर राजस्थान भाग गया है…
इंदौर: Alms Free Indore Campaign- मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को प्रशासन द्वारा भिक्षा विहीन बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला ने 45 दिनों में चौराहे पर भीख माँगकर 2.5 लाख रुपये कमाये।
बताया जा रहा है कि महिला ने 2.5 लाख रुपये में से 1 लाख रुपये तो अपने सास और ससुर को दिये हैं, और अपने पति के लिये एक मोटरसाइकिल भी ख़रीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस महिला का नाम इन्दिरा है, और वह राजस्थान के बारां की रहने वाली है। (Alms Free Indore Campaign)
जब इंदौर पुलिस को इस भिखारन महिला के बारे में जानकारी हुई तो उसे पुलिस ने उसे पकड़ लिया गया।महिला ने पुलिस की पूछताछ बताया कि उसके पास ज़मीन है, एक 2 मन्ज़िला मकान है, 1 मोटरसाइकिल और 20 हज़ार रुपये की क़ीमत का एक स्मार्टफ़ोन है। (Alms Free Indore Campaign)
बताया जा रहा है कि महिला ने अपनी 8 वर्षीय बेटी सहित अपने 3 नाबालिग बच्चों को भी इसी भीख़ माँगने के काम में लगा दिया। लेकिन अब लखपति भिखारन महिला के विरुद्ध जे.जे एक्ट की गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज होगा। बाल सुधार गृह भेजी गयी इस महिला की बेटी ने अपने बयान में कहा कि उनकी माँ ही उनसे भीख़ मँगवाती थी। (Alms Free Indore Campaign)
आपको बता दें कि इन दिनों प्रशासन द्वारा इंदौर शहर को भिखारी मुक्त बनाने के लिये ज़िला कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर 5 दिन पूर्व एक संस्था की प्रमुख रुपाली जैन ने इन्दिरा नाम की महिला को उसकी बच्ची के साथ भीख़ माँगते हुए पकड़ा था। (Alms Free Indore Campaign)
पुलिस की पूछताछ में उक्त महिला ने कहा कि “वह भीख़ ही तो माँग रही है, कोई चोरी तो नहीं कर रही है? उसने पुलिस को बताया कि उसे मोटरसाइकिल भी चलानी आती है, और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी है। अब उसने ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाया? अब यह भी जाँच का विषय बन गया है। (Alms Free Indore Campaign)
बताया जा रहा है कि भिखारिन इन्दिरा पर कार्यवाही की ख़बर मिलते ही उसका पति अमर लाल अपने 2 बेटों को लेकर राजस्थान भाग गया है। संस्था की अध्यक्ष रूपाली जैन के अनुसार बताया जा रहा है कि महिला इन्दिरा के परिवार के पास राजस्थान में 2 मज़िला मकान के अलावा ज़मीन भी है। (Alms Free Indore Campaign)
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा में बाप-बेटे की एक साथ हत्या, 45 वर्षीय बाप अपने 18 वर्षीय बेटे के साथ निकले थे दूध लेकिन…