Delhi Youth Attacks ON Girl With Knife: दिल्ली में एक सनकी युवक ने युवती पर किये चाकू से तबाड़तोड़ वार, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी अरेस्ट

Delhi Youth Attacks ON Girl With Knife: दिल्ली में एक सनकी युवक ने युवती पर किये चाकू से तबाड़तोड़ वार, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी अरेस्ट

 

नई दिल्ली: Delhi Youth Attacks ON Girl With Knife- दिल्ली में एक सनकी युवक ने एक युवती पर चाकू से तबाड़तोड़ हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना के CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। घटना दिल्ली के मुखर्जी नगर बतायी जा रही है। वीडियो देखने के लिये इस इमेज पर क्लिक करें।👇Delhi Youth Attacks ON Girl With Knife

इस घटना का एक CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है, जिस में एक युवक द्वारा एक युवती पर कई बार ताबड़तोड़ चाकू से हमला करते हुए देखा जा सकता है। आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि मुखर्जी नगर में छात्र उसका मज़ाक उड़ाते हैं। (Delhi Youth Attacks ON Girl With Knife)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर क्षेत्र से रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक सनकी युवक ने दिनदहाड़े एक लड़की पर चाकू से तबाड़तोड़ वार किए। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक की हैवानियत देखी जा सकता है। (Delhi Youth Attacks ON Girl With Knife)

समाचार एजेंसी से मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार हमला करने के आरोप में 22 वर्षीय अमन नामक युवक को अरेस्ट कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना 22 मार्च की है। घटना के दौरान सड़क से गुज़र रहे लोगों ने आरोपी को रोकने और पकड़ने का प्रयास किया तो लड़की की जान बच गयी। (Delhi Youth Attacks ON Girl With Knife)

इस हमले में लड़की को गम्भीर चोट ज़रूर आयी, लेकिन फ़िलहाल वह ख़तरे से बाहर है। इस घटना का एक CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस में आरोपी को महिला पर 4 से 5 बार चाकू से ताबड़तोड़ हमला करते हुए देखा जा सकता है। (Delhi Youth Attacks ON Girl With Knife)

पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान अमन के रूप में हुई है जो क्षेत्र में एक पेइंग गेस्ट आवास में रसोइया का काम करता है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मुखर्जी नगर में छात्र उसका मज़ाक उड़ाते थे, और उसे पागल-पागल कहते थे, और पीड़ित युवती ने भी उसका मज़ाक उड़ाया था। (Delhi Youth Attacks ON Girl With Knife)

जिससे ग़ुस्से में आकर युवक ने पास में ही मौजूद एक सब्ज़ी की दुकान से चाकू उठाया और युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ 4,5 बार हमला कर दिया। हालाँकि ग़नीमत यह रही कि सड़क से गुज़रते लोगों द्वारा हस्तक्षेप करने के चलते युवती की जान बच गयी।
ये भी पढ़ें: रूस में एक आतंकी हमले में 40 की मौत, मॉस्को के कंसर्ट हॉल में हुई यह गोलीबारी की घटना

You may also like...