BJP Leader Goat Stolen: बीजेपी नेता का बक़रा चुराकर ले गये चोर,18 लाख की कार से आये थे बक़रा चोर, पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा
BJP Leader Goat Stolen: पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किये गये बक़रा चोरी के दोनों आरोपियों ने बताया कि वे एक वरना कार में ब्रेड और टोस्ट रखकर बक़रा को चोरी करके ले गये थे, और उन्होंने बक़रे को…
छत्तीसगढ़: BJP Leader Goat Stolen- छत्तीसगढ़ के सरगुज़ा जनपद में एक VIP का बक़रा चोरी का अनोख़ा मामला सामने आया है। यहाँ बीजेपी नेता का एक बक़रा चोरी हो गया। बताया जा रहा है कि चोर 18 लाख रुपये की लक्ज़री गाड़ी से आये और बीजेपी नेता का 120 किलोग्राम वज़नी बक़रा चोरी करके ले गये।
बीजेपी नेता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बक़रे को ढूँढने के लिये पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाकर बक़रे की तलाश करनी शुरु कर दी है। हालाँकि बक़रा चोरी की यह घटना CCTV में भी क़ैद हो गयी है। (BJP Leader Goat Stolen)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना 8 फ़रवरी सुबह की है। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित रघुनाथपुर निवासी बीजेपी नेता सुरेश गुप्ता के यहाँ से 120 किलोग्राम वज़नी बक़रे की चोरी होगया। और इस बक़रे की चोरी करने के लिये 18 लाख रुपये की कार से आये थे। (BJP Leader Goat Stolen)
बक़रा चोरी के मामले को लेकर बीजेपी नेता सुरेश पार्टी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एडिशनल एस.पी के पास शिकायत लेकर गये और बक़रे को यथाशीघ्र खोजने के लिये ज्ञापन सौंपा। एसपी ने पुलिस की एक स्पेशल टीम को बक़रा खोजने में लगा दिया।
जब पुलिस ने मामले में जाँच शुरु की तो पुलिस को एक CCTV फुटेज और आरोपियों की लोकेशन मिली, जिसके बाद पुलिस टीम ने क्षेत्र की घेराबन्दी कर 2 आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया है। (BJP Leader Goat Stolen)
पूछताछ में बक़रा चोरी के दोनों आरोपियों ने बताया कि वे एक वरना कार में ब्रेड और टोस्ट रखकर बक़रा को चोरी करके ले गये थे, और उन्होंने बक़रे को एक मटन की दुकान पर जाकर 27 हज़ार में रुपये मे बेच दिया था।
ये भी पढ़ें: ओवैसी ने कहा ‘प्रधानमंत्री मोदी देश के मुसलमानों को हाशिये पर डाल मेजॉरिटी को एक करने में जूट हुए हैं