Hindutva Worshiped In Adina Masjid: बंगाल की ऐतिहासिक ‘अदीना’ मस्जिद में पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी व अन्यों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
Hindutva Worshiped In Adina Masjid: विगत 18 फरवरी-2024 को पश्चिम बंगाल के मालदा जनपद में स्थित एक ऐतिहासिक ‘अदीना’ मस्जिद के भीतर घुसकर महाराज हिरण्मय गोस्वामी नाम के एक हिन्दू पुजारी ने अपने कुछ लोगों के साथ पूजा कराई….
मालदा: Hindutva Worshiped In Adina Masjid- देश में आजकल बहुत सी मस्जिदों-मदरसों और दरग़ाहों को जहाँ अवैध बताकर ढहाया जा रहा है तो वहीं ऐतिहासिक मस्जिदों को मन्दिर बताकर उन्हें हथियाने या हथियाने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है।
इस प्रवृत्ति पर हिन्दुत्ववादी संगठन बहुत सी ऐतिहासिक मस्जिदों को हिन्दू मन्दिर होने का दावा कर चुके हैं। इसी क्रम में अब एक और ऐसी ही घटना सामने पश्चिम बंगाल के मालदा जनपद से, जहाँ कई सौ वर्ष पुरानी ऐतिहासिक ‘अदीना’ मस्जिद में एक हिन्दू पुजारी और कुछ अन्य लोगों ने पूजा की। (Hindutva Worshiped In Adina Masjid)
हालाँकि यह अदीना मस्जिद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अन्तर्गत आती है, लेकिन आजकल देश को खण्डित करने वाली कतिथ हिन्दुतत्ववादी विचारधारा इन पुरातत्व सर्वेक्षण के अन्तर्गत आने वाली ऐतिहासिक इमारतों को राष्ट्रीय धरोहरों के रूप में नहीं बल्कि धार्मिक दृष्टि ही देखती है। (Hindutva Worshiped In Adina Masjid)
बता दें कि विगत 18 फरवरी-2024 को पश्चिम बंगाल के मालदा जनपद में स्थित एक ऐतिहासिक ‘अदीना’ मस्जिद के भीतर घुसकर महाराज हिरण्मय गोस्वामी नाम के एक हिन्दू पुजारी ने अपने कुछ लोगों के साथ पूजा कराई। हालाँकि कथित तौर पर यह पुजारी मालदा का मूल निवासी नहीं है…
लेकिन इसने मस्जिद परिसर में घुसकर जब पूजा-अर्चना की तो उसके साथ लोगों का एक समूह था। जब इस घटना की जानकारी स्थानीय मुस्लिमों को हुई तो उन्होंने तुरन्त मालदा पुलिस को सूचना दी। मालदा पुलिस ने तत्काल मामले में हस्तक्षेप करते हुए मस्जिद में घुसपैठ कर पूजा करने वाले लोगों को हटा दिया। (Hindutva Worshiped In Adina Masjid)
मीडिया रिपोर्ट्स में ‘द टेलीग्राफ़’ की एक रिपोर्ट का हवाले से बताया जा रहा है कि “महाराज हिरण्मय गोस्वामी व कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुतत्ववादी लोगों द्वारा ‘ऐतिहासिक अदीना मस्जिद में पूजा करने की इस घटना की ‘ऑल बंगाल इमाम मुअज़्ज़िन एसोसिएशन’ ने कड़ी निन्दा की। (Hindutva Worshiped In Adina Masjid)
वहीं ‘चैरिटेबल ट्रस्ट’ के राज्य सचिव निज़ामुद्दीन विश्वास ने भी इस हिन्दुतत्ववादी लोगों के मस्जिद में घुसपैठ कर पूजा अर्चना करने के कृत्य की निन्दा करते हुए न केवल पुजारी हिरण्मय गोस्वामी के विरुद्ध बल्कि इस घटना में शामिल सभी लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की माँग की। (Hindutva Worshiped In Adina Masjid)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस घटना के बाद क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की हुई है। (Hindutva Worshiped In Adina Masjid)
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की किरकिरी, AAP प्रत्याशी हुआ मेयर घोषित, सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव अधिकारी को दिया दोषी क़रार