Kasganj Tractor Trolley Accident Update: कासगंज ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 22, तीन लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं
Kasganj Tractor Trolley Accident Update: कासगंज में आज सुबह हुए सड़क हादसे में 15 लोगों की मौक़े पर मौत हो गयी, बाक़ी घायलों को उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 7 और लोगों की मौत हो गयी…
कासगंज: Kasganj Tractor Trolley Accident Update- यूपी के कासगंज में आज हुए ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। ट्रैक्टर ट्राली में कुल 54 लोग सवार थे।
3 लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। शेष घायलों का उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है। थाना जैथरा के कसा नगला गाँव निवासी 54 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गंगा स्नान करने निकले थे। (Kasganj Tractor Trolley Accident Update)
जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार यें लोग पटियाली क्षेत्र के दरियाव गंज गाँव पहुँचे तो तेज़ गति में ट्रैक्टर पुलिया से टकराकर अनियंत्रित होते हुए तालाब में जा गिरा। (Kasganj Tractor Trolley Accident Update)
इस हादसे में 15 लोगों की मौक़े पर मौत हो गयी, बाक़ी घायलों को उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 7 और लोगों की मौत हो गयी। अब इस हादसे में मृतकों की संख्या 22 हो गयी है।
ये भी पढ़ें: अति दुःखद- बरेली में एक झोपड़ी में आग लगने से 3 बच्चों की मौक़े पर जलकर मौत, जबकि एक बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया