UP Police Recruitment Exam Canceled: लो जी हो गयी UP पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा भी रद्द, अब 6 महीने के भीतर होगी पुनः यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा-CM योगी
UP Police Recruitment Exam Canceled: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल X हैंडल पर परीक्षा को रद्द करने जानकारी दी गयी है, जिसमें लिखा है कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता, युवाओं की मेहनत के साथ…
लखनऊ: UP Police Recruitment Exam Canceled- सीएम योगी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को बिना किसी गड़बड़झाले के संपन्न कराने का भरसक प्रयास किया लेकिन वही हुआ जिसका ईमानदार और मेहनती युवाओं को डर सता रहा था।
विगत 17 और 18 फ़रवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 60 हज़ार पदों पर होने वाली परीक्षा को अब निरस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परीक्षा को रद्द करते हुए 6 महीने के भीतर पुनः कराने का निर्णय लिया है। (UP Police Recruitment Exam Canceled)
इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि “युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कठोरतम से कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।” बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में पेपर लीक होने की ख़बरें सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुई। (UP Police Recruitment Exam Canceled)
हालाँकि इस परीक्षा को लेकर शासन/प्रशासन पूरा मुस्तैद रहा कि परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो पाये। शासन/प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर परीक्षा से जुड़ी पोस्ट्स पर भी कड़ी निगरानी की गयी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी के परीक्षा रद्द करने से स्पष्ट हो गया कि परीक्षा में धांधली वास्तव में ही हुई है। (UP Police Recruitment Exam Canceled)
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2024
अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल X हैंडल पर परीक्षा को रद्द करने जानकारी दी गयी है, जिसमें लिखा है कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता, युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले दोषी किसी भी दशा में बख़्शे नहीं जायेंगे। और ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही होनी तय है।” (UP Police Recruitment Exam Canceled)
बता दें कि 17 और 18 फ़रवरी को हुई इस उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती में 48 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। लेकिन परीक्षा के बाद सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की खबर आने लगी थी। (UP Police Recruitment Exam Canceled)
ये भी पढ़ें: कासगंज ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 22, तीन लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं