Amroha Crime-Woman Body Pieces Found: यूपी के अमरोहा में महिला के टुकड़े टुकड़े कर लाश को थैलों में पैक कर जंगल में फेंका, सिर, हाथ और टांग अलग अलग मिले

Amroha Crime-Woman Body Pieces Found: अमरोहा में आज मंगलवार की सुबह स्थानीय लोग जब अपने खेतों पर जाने के लिये निकले तो उन्होंने यूकेलिप्टस के पेड़ों के नीचे कुछ थैलियां पड़ी हुई देखी…

 

अमरोहा: Amroha Crime- यूपी के अमरोहा से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। तीस वर्षीय महिला की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। शव के टुकड़े करके थैलों में पैक करने बाद जंगल में फेंक दिया। महिला का सिर, एक हाथ, टांग और गुप्तांगों को शरीर से अलग कर दिया गया।

Amroha Crime-Woman Body Pieces Found

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर दी है। हालाँकि पुलिस के काफ़ी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी है। फॉरेंसिक टीम ने मौक़े पर पहुँचकर सबूत जुटाये और लाश के टुकड़ों को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिये हैं। (Amroha Crime)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना अमरोहा के नौगाँवा सादात थानाक्षेत्र के याहियापुर चौराहे से 200 मीटर दूर जंगल की है। आज मंगलवार की सुबह स्थानीय लोग जब अपने खेतों पर जाने के लिये निकले तो उन्होंने यूकेलिप्टस के पेड़ों के नीचे कुछ थैलियां पड़ी हुई देखी। (Amroha Crime)

उन थैलियों के आसपास पक्षी मंडराते हुए भी दिख रहे थे।थोड़ी देर में ही वहाँ पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज तोमर मय पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुँचे और जाँच पड़ताल शुरु की। (Amroha Crime)

अमरोहा के एस.पी कुँवर अनुपम सिंह के निर्देश पर मौक़े पर फॉरेंसिक टीम भी पहुँची और कुछ नमूने एकत्रित किये। अब पुलिस इस मामले की गहनता के साथ छानबीन करने में जुट गयी है। बता दें कि थैलियों में लाश के अवशेष मिलने के बाद पुलिस ने आसपास खोजबीन की तो…

अलग अलग स्थानों से महिला के हाथ, पैर, सिर व अन्य शरीर थैलों से बरामद हुए। महिला की इस तरह से निर्मम हत्या देखकर लोगों के होश उड़ गये और पुलिस भी इस वीभत्स हत्याकाण्ड से अचंभित रह गयी। (Amroha Crime)

अनुमान लगाया जा रहा है कि, महिला की हत्या कहीं किसी दूसरे स्थान पर हुई है, हत्या करने के बाद ही यहाँ इस तरह से महिला के शव के टुकड़े टुकड़े करके ही जंगल में फेंका गया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। (Amroha Crime)
ये भी पढ़ें: सहारनपुर में पति ने पत्नी और भाई को मारी गोली, पत्नी की मौक़े पर ही हत्या, भाई पीजीआई हायर सेंटर रेफर

You may also like...