AAP MP Sanjay Singh Gets Bail: AAP सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने दी ज़मानत, जज ने पूछा हिरासत में रखना क्यों ज़रूरी?
AAP MP Sanjay Singh Gets Bail: AAP सांसद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए फ़रवरी माह में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसमें संजय सिंह को दिल्ली के शराब घोटाले…
नई दिल्ली: AAP MP Sanjay Singh Gets Bail- आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिल गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने आज दिन मंगलवार को सांसद संजय सिंंह की ज़मानत याचिका पर सुनवायी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह के संबंध में ED से कई सवाल पूछे थे।
सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा था कि संजय सिंह 6 महीने से जेल में हैं और उनके पास से कोई पैसा नहीं मिला. अब भी ईडी संजय सिंह को हिरासत में रखना चाहती है। उन्हें हिरासत में रखना क्यों ज़रूरी है? इस संबंध में संजय सिंह के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि…
उनके (सांसद संजय सिंह के) विरुद्ध कोई बयान नहीं था, और कभी चार्जशीट में बतौर आरोपी नाम भी नहीं लिया गया। मात्र 2 मौकों पर यह कहा गया कि एक करोड़ रुपये लिये गये, और यें आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। कोर्ट में सुनवायी के दौरान ED से कुछ सवाल किये। (AAP MP Sanjay Singh Gets Bail)
ख़ास बात यह रही कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवायी के दौरान ED ने ज़मानत याचिका का कोई विरोध नहीं किया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ज़मानत की शर्ते निचली अदालत तय करेगी। (AAP MP Sanjay Singh Gets Bail)
बता दें कि AAP सांसद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए फ़रवरी माह में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसमें संजय सिंह को दिल्ली के शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उन्हें ज़मानत देने से मना कर दिया था। (AAP MP Sanjay Singh Gets Bail)
ये भी पढ़ें: जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने मुख़्तार अन्सारी की संदिग्ध मौत पर की चिन्ता व्यक्त, कहा यूपी पुलिस की हिरासत में इस तरह की मौतें…