Abdul Karim Tunda Acquitted By Court: 1993 सीरियल ब्लास्ट मामले के कथित आरोपी अब्दुल क़रीम ‘टुंडा’ अब 80 वर्ष की उम्र में सबूतों के अभाव में बरी
Abdul Karim Tunda Acquitted By Court: 1993 सीरियल ब्लास्ट मामले के कथित आरोपी अब्दुल क़रीम ‘टुंडा’ अब 80 वर्ष की उम्र में सबूतों के अभाव में बरी
राजस्थान: Abdul Karim Tunda Acquitted By Court- बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद पहली बरसी यानि 6 दिसम्बर- 1993 को लखनऊ, कानपुर, हैदराबाद, सूरत में एक ही दिन ट्रेनों में सिलसिलेवार हुए बम ब्लास्ट्स के कथित मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड अब्दुल क़रीम टुंडा को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है।
बता दें कि इससे पूर्व विगत वर्ष हरियाणा के रोहतक की ज़िला व सत्र अदालत ने वर्ष-1997 के बम विस्फोट मामले में अब्दुल क़रीम टुंडा को बरी कर दिया था। अब जब क़रीम टुंडा की संभावित रिहायी होने जा रही है, उसकी उम्र आयु 80 वर्ष है।
अब्दुल क़रीम टुंडा को राजस्थान के अजमेर की टाडा कोर्ट ने बरी कर दिया है। अब्दुल क़रीम टुंडा पर आतंकवादी और देश विरोधी गतिविधियां रोकथाम क़ानून ‘टाडा’ के अन्तर्गत मुक़दमा चल रहा था। क़रीम टुंडा को भले इस मामले में कोर्ट ने मामले से दोषमुक्त कह दिया। (Abdul Karim Tunda Acquitted By Court)
जिस अब्दुल क़रीम टुंडा का नाम देशभर में हुए 40 सीरियल ब्लास्ट्स से जुड़ा रहा, वह कौन है? क़रीम टुंडा पर क्या-क्या आरोप लगाये गये थे? जानकारी के अनुसार अब्दुल करीम टुंडा का जन्म वर्ष 1943 में पुरानी दिल्ली के दरियागंज में एक छत्ता लाल मियां इलाक़े में हुआ था।
हालांकि बाद में अब्दुल क़रीम टुंडा का परिवार यूपी के पिलखुआ चला गया। ग़ाज़ियाबाद का पिलखुआ अब्दुल क़रीम टुंडा परिवार का पैतृक गाँव है। अब्दुल क़रीम टुंडा ने शुरुआती तौर पर बढ़ई, स्क्रैप डीलर, कपड़ा व्यापारी और होम्योपैथिक डॉक्टर के रूप में काम किया था। (Abdul Karim Tunda Acquitted By Court)
बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद जब देश के कईं स्थानों पर साम्प्रदायिक दंगे हुए, बताया जा रहा था कि उस समय कहते हैं टुंडा भी इसी कारण आतंकी गतिविधियों की तरफ़ आकर्षित हो गया। कथित तौर पर अब्दुल क़रीम टुंडा के रिश्तेदारों को एक भीड़ ने ज़िन्दा जला दिया था।
अब्दुल क़रीम टुंडा ने दावा किया था कि दंगे में पुलिस मुसलमानों पर हमला करने वाली भीड़ में शामिल थी।और कथित तौर पर बदला लेने की मक़सद से टुंडा कट्टरपंथी अहल-ए-हदीस से जुड़कर इस्लाम की प्रचार, प्रसार करने लगा। इसी दौरान कथित तौर पर वह आतंकी गतिविधियों में शामिल हो गया। (Abdul Karim Tunda Acquitted By Court)
बाबरी मस्जिद विध्वंस की पहली बरसी 6 दिसम्बर-1993 को जब ट्रेनों में जो सीरियल ब्लास्ट हुए थे तो उस समय अब्दुल क़रीम टुंडा को मास्टरमाइंड बताया गया। और कथित आरोपी क़रीम टुंडा को वर्ष 2013 में भारत-नेपाल सीमा से अरेस्टिंग हुई थी। टुंडा पर 20 मामले और 4 चार्जशीट दायर की गयी थी, लेकिन अब तक सबूत कोई नहीं मिला।
अब अजमेर की टा़डा कोर्ट ने अब्दुल क़रीम टुंडा को यह कहते हुए बरी कर दिया कि “जब तक अब्दुल्ल क़रीम टुंडा पर दोष सिद्ध नहीं हो जाता तब तक उसे बरी किया जाता है। हालांकि यह मामला अभी समाप्त नहीं होने वाला है। (Abdul Karim Tunda Acquitted By Court)
क्योंकि CBI के वकील भवानी सिंह ने कहा है कि “हम इस निर्णय के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट जायेंगे।” अब कोर्ट द्वारा बरी किये अब्दुल क़रीम टुंडा कब तब रिहायी होगी या नहीं? ये देखने वाली बात है। (Abdul Karim Tunda Acquitted By Court)
ये भी पढ़ें: मेरठ में लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा ज़ब्त किये 22 ऊँटों के ढूँढने का मामला फ़िर से पहुँचा हाईकोर्ट