African Footballer Beaten In Kerala: केरल में अफ्रीकी फुटबॉलर को दर्शकों की भीड़ ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा, फुटबॉलर के साथ किया गया नस्लीय दुर्व्यवहार
African Footballer Beaten In Kerala: जहाँ कुछ दर्शकों का आरोप है कि इस विदेशी फुटबॉलर ने उनमें से एक व्यक्ति को लात मारी है, जबकि हसने जूनियर विदेशी खिलाड़ी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि उनकी टीम को कॉर्नर किक मिली थी, और जब वह अपनी पोज़िशन लेने वाले थे तो भीड़ ने उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया…
केरल (मलप्पुरम): African Footballer Beaten In Kerala- केरल के मलप्पुरम जनपद में एक फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान एक अफ्रीकी फुटबॉलर के साथ दर्शकों द्वारा दौड़ा दौड़ाकर पीटने का मामला सामने आया है। अफ्रीकी खिलाड़ी का आरोप है कि भीड़ ने उनके साथ मार पिटायी करने के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार भी किया है।
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है, जिसमें नीली टी शर्ट पहने हुए डेरासौबा हसने जूनियर नाम का फुटबॉलर एरिकोड में ज़मीन पर छटपटाता हुआ दिखायी दे रहा है, और दर्शकों का एक बड़ा समूह उसका पीछा कर रहा है। इस दौरान आइवरी कोस्ट फ़ुटबॉलर को भीड़ द्वारा पकड़ लिया जाता है, और उसकी पिटायी की जाती है। (African Footballer Beaten In Kerala)
उधर जहाँ कुछ दर्शकों का आरोप है कि इस विदेशी फुटबॉलर ने उनमें से एक व्यक्ति को लात मारी है, जबकि हसने जूनियर विदेशी खिलाड़ी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि उनकी टीम को कॉर्नर किक मिली थी, और जब वह अपनी पोज़िशन लेने वाले थे तो भीड़ ने उनके साथ नस्लीय दुर्व्यवहार किया, और फ़िर भीड़ ने उसकी पिटायी की। (African Footballer Beaten In Kerala)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अब पुलिस अफ्रीकी फुटबॉलर की शिकायत मिलने के बाद मामले की जाँच कर रही है। बताया जा रहा है कि पीड़ित अफ्रीकी फुटबॉलर ‘हसने’ जूनियर जो सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा था। सेवन्स फ़ुटबॉल मलप्पुरम का एक प्रसिद्ध खेल आयोजन है। (African Footballer Beaten In Kerala)
ये भी पढ़ें: एएनएम ने बच्चे की जगह माँ को ही लगा दिया टीका, बच्चे के माँ-बाप ने हँगामा किया तो उसी सिरींज से…