Agra 2 Sisters Bodies Found on Railway Track: आगरा में संदिग्ध परिस्थितियों में 2 बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, तीसरी बहन लापता
Agra 2 Sisters Bodies Found on Railway Track: मृतक युवतियों की पहचान आगरा के गाँव गोहिला निवासी महेश वाल्मीकि की 22 वर्षीय बेटी किरण व 20 वर्षीय सरिता (के रूप में हुई है, जबकि इनकी तीसरी बहन 18 वर्षीय शिवानी लापता है, जिसकी तलाश जारी है…
आगरा: Agra 2 Sisters Bodies Found on Railway Track- आगरा के बरहन थानाक्षेत्र के नगला छबीला गाँव के समीप बीती गुरुवार की रात रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 2 सगी बहनों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि तीन सगी बहने कथा सुनने के बाद घर लौट रही थी, जिनमें से 2 बहनों के शव बरामद हो गये हैं, जबकि तीसरी बहन लापता है।
घटना की सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुँची पुलिस को रेलवे ट्रेक पर से एक मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुआ है। पुलिस पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को क़ब्ज़े में ले लिया है, और तीसरी बहन के बारे में भी खोजबीन शुरु कर दी है। (Agra 2 Sisters Bodies Found on Railway Track)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, बरहन थाना प्रभारी राजीव राघव ने बताया कि “दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रेक पर गाँव नगला छबीला के समीप गुरुवार की रात अरुणाचल सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवतियों की मौत हो गयी है। ग्रामीणों ने जब रेलवे लाइन पर 2 युवतियों के शव देखे तो तुरन्त इसकी पुलिस को सूचना दी। (Agra 2 Sisters Bodies Found on Railway Track)
मृतक युवतियों की पहचान गाँव गोहिला निवासी महेश वाल्मीकि की 22 वर्षीय बेटी किरण व 20 वर्षीय सरिता (के रूप में हुई है, जबकि इनकी तीसरी बहन 18 वर्षीय शिवानी लापता है, जिसकी तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही युवतियों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुँचे, जिससे वहाँ चीख पुकार मच गयी। (Agra 2 Sisters Bodies Found on Railway Track)
परिजन ने पुलिस को बताया कि यें तीनों सगी बहनें एक साथ भागवत कथा सुनने के लिये निकली थी, लेकिन पता नहीं कैसे यें लड़कियां ट्रेन की चपेट में आ गईयी? यह हादसा कैसे हुआ? पता नहीं।” उधर युवतियों के राहुल ने पुलिस को बताया कि….
“वह दिल्ली में रहता है, फ़िलहाल पत्नी का स्वास्थ्य ख़राब होने के चलते वह अपने घर पर आया हुआ है। वह तो अपनी पत्नी को दवाई दिलाने के लिये आगरा गया हुआ था। लेकिन इस घटना से पहले किरण की उससे मोबाइल फ़ोन पर बात भी हुई थी, और उसने बताया था कि उसके साथ छोटी बहन शिवानी भी है।” (Agra 2 Sisters Bodies Found on Railway Track)
फ़िलहाल अब पुलिस जहाँ लापता 18 वर्षीय तीसरी बहन शिवानी की तलाश में जुटी हुई है, वहीं पुलिस इस मामले की सभी एंगल से जाँच-पड़ताल में जुटी हुई है।(Agra 2 Sisters Bodies Found on Railway Track)