Agra Crime News: आगरा में दारोग़ा की ही सरकारी पिस्टल चुरा ली, रसोइये ने 8 हज़ार रुपये में बेच दी अपने दोस्त को
Agra Crime News: आगरा में दारोग़ा की ही सरकारी पिस्टल चुरा ली, रसोइये ने 8 हज़ार रुपये में बेच दी अपने दोस्त को
आगरा: Agra Crime News- यूपी के आगरा में बाह थाना की बटेश्वर पुलिस चौकी के दारोग़ा की पिस्टल रसोइये ने ही चुराई थी। पिस्टल चोरी करके रसोइये ने अपने दोस्त को 8 हज़ार रुपये में बेच दे थी। लेकिन अब जैसे ही तीसरी बार सरकारी पिस्टल का सौदा करने 3 आरोपी मोटरसाइकिल से निकले थे तो पुलिस के हत्थे चढ़ गये। मामले की छानबीन और घेराबन्दी के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है।
हालाँकि इस सरकारी पिस्टल चोरी की घटना में दारोग़ा और एक आरक्षी को पहले ही निलंबित किया चुका है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गयी दारोग़ा की सरकारी पिस्टल, 1 देसी पिस्टल के साथ ही 10 कारतूस व बाइक बरामद की है।आपको बता दें कि आगरा के बाह थाना की बटेश्वर पुलिस चौकी पर तैनात दारोग़ा रामबाबू यादव की विगत 17 जून को सरकारी पिस्टल चोरी हो गई थी। (Agra Crime News)
दारोग़ा राजाबाबू यादव ने तब कमरे से सरकारी पिस्टल चोरी होने की जानकारी दी थी। जिस पर पुलिस विभाग में ख़लबली सी मच गयी थी। इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी जिसमें दारोग़ा राजाबाबू यादव और आरक्षीअमित ने एक दूसरे पर ही पिस्टल चोरी करने के आरोप लगाये थे। जिसके बाद दोनों पर निलंबन की कार्यवाही की गयी थी। साथ ही इस मामले में विभागीय जाँच पड़ताल शुरु हो गयी थी। (Agra Crime News)
लेकिन अब दारोग़ा की सरकारी पिस्टल चोरी की इस वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि 3 युवक पिस्टल बेचने की फ़िराक़ में हैं, सूचना मिलते ही पुलिस टीमों ने आरोपियों की घेराबन्दी की तो इन तीनों को विक्रमपुर चौराहा के समीप पकड़ लिया गया, और जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से सरकारी पिस्टल, एक देसी पिस्टल और 10 कारतूस बरामद हुए। (Agra Crime News)
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम रामू, धर्मेन्द्र और रितिक बताये। इनमें से एक आरोपी रितिक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह पहले बटेश्वर पुलिस चौकी पर रसोइये का काम किया करता था और उसने ही दारोग़ा की यह सरकारी पिस्टल चुराई थी। उसका दोस्त धर्मेन्द्र यह सब जानता था कि चौकी पर पिस्टल रहती है, और वह इस पिस्टल की माँग कर रहा था। (Agra Crime News)
पुलिस के अनुसार, जैसे ही उसे मौक़ा मिला तो उसने चौकी के कमरे में रखी दारोग़ा की सरकारी पिस्टल चोरी कर ली, और उसे 8 हज़ार रुपये में धर्मेन्द्र को बेच दी। इसके बाद धर्मेन्द्र ने इस पिस्टल को रामू को बेच दी, और अब रामू इस पिस्टल को किसी और को बेचने जा रहा था कि तभी पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। अब पुलिस इन तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। (Agra Crime News)