Aligarh News: अलीगढ़ में एक हिन्दू दुकानदार मस्जिद में क्या चला गया हिन्दुत्ववादी लोगों ने कर दिया जीना हराम

Aligarh News:

अलीगढ़: Aligarh News- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक हिन्दू दुकानदार के स्थानीय मस्जिद में जाने के बाद हिन्दुत्ववादी लोगों ने हिन्दू दुकानदार का अब जीना हराम कर दिया है। हिन्दुत्ववादी लोगों का कहना है कि मस्जिद में जाने के बाद अब हिन्दू दुकानदार अपवित्र हो गया है। जब तक यह अपना शुद्धिकरण न करा लें तब तक कोई हिन्दू इससे सामान नहीं ख़रीदेगा।

Aligarh News

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यूपी के अलीगढ़ के मामू-भाँजा क्षेत्र में मसुनील राजानी नाम का एक दुकानदार बीती शाम को अपने कुछ मुस्लिम पड़ोसियों के साथ मस्जिद में इफ़्तार के लिये चला गया। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो कुछ ही देर में वायरल हो गया। इसके बाद हिन्दुत्ववादी संगठनों के लोगों में आक्रोश व्याप्त ही गया।  (Aligarh News)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस संबंध में भाजपा युवा मोर्चा के एक स्थानीय नेता मोनू अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि “सुनील राजानी को न केवल अपने इस कृत्य के लिये हिन्दुओं से माफ़ी माँगनी चाहिये, बल्कि उसे खीरेश्वर मन्दिर में अपना शुद्धिकरण भी करवाना चाहिये। शुद्धिकरण के बाद ही उसे दुकान खोलने की अनुमति दी जायेगी।” (Aligarh News)

उधर दुकानदार सुनील राजानी ने अपना स्पस्टीकरण देते हुए कहा कि वह तो मात्र जिज्ञासावश मस्जिद में गया था। हालाँकि जानकारी के अनुसार इस संबंध में पुलिस में किसी के द्वारा कोई पुलिस की कार्यवाही की माँग नहीं की गयी है। (Aligarh News)

स्रोत: IndiaTV

ये भी पढ़ें: यूपी में छोटी सी मासूम बच्ची को झाड़ियों में खींच बनाया हवश का शिकार, कब रुकेंगे ऐसे जघन्य अपराध?

WhatsApp ग्रुप-2 जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...