America Plane Crash: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में अब एक और विमान क्रैश, मेडिकल विमान में 6 लोग थे सवार
America Plane Crash:
वाशिंगटन: America Plane crash: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में शुक्रवार को एक बाल रोगी और 5 अन्य लोगों को ले जा रहा मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान उड़ान भरने के मात्र 30 सेकंड बाद ही फिलाडेल्फिया के एक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान के क्रैश होने के चलते इसके अवशेष आसपास के घरों पर जाकर गिरे।
मीडिया रिपोर्ट्स में रॉयटर्स की रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना शुक्रवार की शाम 06:00 बजे के आसपास अमेरिका के पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया में रूज़वेल्ट मॉल के समीप हुई। इस विमान दुर्घटना के बाद कम से कम एक घर और कई वाहनों में आग लग गयी। विमान में सवार सभी 6 लोगों के मारे जाने की आशंका है। (America Plane crash)
घटना के वायरल वीडियोज़ में घटनास्थल पर एक भीषण आग का गोला और एमरजेंसी वाहनों की तस्वीरें दिखायी दिखायी दे रही हैं। हालांकि इस घटना में पीड़ितों अथवा हताहतों की संख्या की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इस मेडिकल ट्रांसपोर्ट विमान में एक बाल रोगी व सहित 6 लोग सवार थे। (America Plane crash)
बता दें कि अमेरिका में 2 दिन पूर्व एक अमेरिकी विमान और सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच हुई बीच भीषण दुर्घटना हुई थी, जिसमें 67 लोगों की मौत हो गयी थी। बताया जा रहा है कि कई दिन पूर्व हुई यह दुर्घटना वर्ष-2009 के बाद की सबसे बड़ी दुर्घटना थी।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के भंडारे के खाने में पुलिस ऑफिसर ने झोंक दी राख़, हुआ निलंबित- देखें Viral Video
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।