App Loan Harassment ने ली एक और युवक की जान, 2 हज़ार न चुकाने पर एजेंट ने कर दी पत्नी की अश्लील फोटो वायरल

App Loan Harassment ने ली एक और युवक की जान, 2 हज़ार न चुकाने पर एजेंट ने कर दी पत्नी की अश्लील फोटो वायरल

 

आंध्रप्रदेश: App Loan Harassment- पिछले कुछ वर्षों से देश में एक क्लिक पर लोन ऐप आपको उधार पैसे देती हैं लेकिन यह App Loan कई लोगों के लिये बहुत बड़ी मुसीबत बन जाते हैं, और इन लोन कम्पनियों की प्रताड़ना से आजिज़ आकर कुछ लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं। पिछले कई वर्षों में ऐसे बहुत से मामले सामने आये हैं।

ऐसा ही मामला सामने आया है आंध्रप्रदेश से जहाँ एक युवक को लोन ऐप से 2 हज़ार रुपये का लोन लेना इतनी बड़ी मुसीबत बनी कि लोन एजेंट की प्रताड़ना के चलने युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

App Loan Harassment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, युवक द्वारा पैसे न लौटाने पर लोन app एजेंटों ने युवक की पत्नी की फ़ोटो को एडिट करके एक आपत्तिजनक फोटो बनाया और युवक के रिश्तेदारों और जान पहचान वालों को भेज दी। हालांकि यह फोटो तो फ़र्ज़ी थी लेकिन इससे युवक को इतना आघात पहुँचा कि उसने सुसाइड कर लिया। (App Loan Harassment)

बता दें कि ऐसी Loan Apps मोबाइल यूज़र्स से app इंस्टाल करते समय पहले ही यूज़र्स के मोबाइल फ़ोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट और गैलरी का एक्सेस की ले लेती हैं, अर्थात जितने भी यूज़र्स के फ़ोन में कांटेक्ट नंबर्स, फ़ोटो/वीडियोज़ आदि होते हैं वो सब app के पास पहुँच जाते हैं, लोन app जिनका प्रयोग लोन लेने वालों को प्रताड़ित करने में करती हैं।

युवक द्वारा आत्महत्या करने से अब युवक के परिजन काफ़ी परेशान हैं। युवक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस से इस मामले में जाँच कर सभी दोषियों को सज़ा दिलाने की माँग की है। हालाँकि बताया जा रहा है कि पत्नी की एडिटेड आपत्तिजनक फ़ोटो वायरल होने के बाद युवक ने लोन के 2 हज़ार रुपये लौटा भी दिये थे, लेकिन कहा जा रहा है कि इसके बावजूद भी एजेंट उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। (App Loan Harassment)

उधर परिजनों के बयानों के बाधार पर पुलिस ने मामल दर्ज कर लिया है और अब पुलिस इस मामले में साइबर एक्सपर्ट की सहायता ले रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह ऐप किसने बनाया है और इस app लोन के गिरोह में कौन लोग शामिल हैं? पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में होंगे। (App Loan Harassment)

ये भी पढ़े: पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर जौनपुर के इंजीनियर ने बेंगलुरु में वीडियो बनाकर की आत्महत्या,देश के सिस्टम पर भड़के लोग

You may also like...