Arvind Kejriwal ED Summons: केजरीवाल का दावा ‘अगर मैं भाजपा में शामिल हो जाऊँ तो ED के समन मिलने बन्द हो जायेंगे’

Arvind Kejriwal ED Summons: अरविन्द केजरीवाल ने सोशल मीडिया ‘X’ पर किये एक पोस्ट में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया है कि…

 

नई दिल्ली: Arvind Kejriwal ED Summons- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आबकारी नीति से जुड़े मामले में अब तक ED के 8 समन को नज़रवन्दाज़ कर चुके हैं। इसी बीच उन्होंने दावा किया है कि अगर वह बीजेपी में शामिल हो जायें तो उन्हें एजेंसी ED से नोटिस ही मिलने बन्द हो जायेंगे।”

Arvind Kejriwal ED Summons

बता दें कि ED द्वारा लगातार भेजे जा रहे समन के बावजूद अरविन्द केजरीवाल के पेश न होने पर इनके विरुद्ध मुक़दमा चलाने की माँग करते हुए दिल्ली की कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है,जिस के बाद अरविन्द केजरीवाल की बुधवार को यह प्रतिक्रिया आयी है। (Arvind Kejriwal ED Summons)

अरविन्द केजरीवाल ने सोशल मीडिया ‘X’ पर किये एक पोस्ट में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया है कि (मोदी सरकार) ED का उपयोग कर विपक्षी नेताओं को परेशान कर करके बीजेपी में शामिल होने के लिये मजबूर किया जा रहा है।” (Arvind Kejriwal ED Summons)

विपक्षी नेताओं के यहाँ ED का छापा डलवाकर पूछा जाता है कि “कहाँ जाओगे? बीजेपी में या जेल में? जो बीजेपी में जाने से मना कर देते हैं उन्हें जेल भेज दिया हैं।” केजरीवाल ने कहा “अगर आज सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह बीजेपी में शामिल हो जायें तो देख लेना कल ही उन्हें ज़मानत मिल जायेगी।”

उन्होंने कहा “मैं भी अगर आज बीजेपी में चला जाऊँ तो मुझे भी ED के समन आने बन्द हो जायेँगे। (Arvind Kejriwal ED Summons)
ये भी पढ़ें: यति नरसिंहानन्द गिरी को मेरठ पुलिस ने लिया हिरासत में, दारुल उलूम के मौलाना से चर्चा के लिये निकले थे

You may also like...