Asaduddin Owaisi Statement: ‘वो डरपोक थे जो पाकिस्तान भाग गये, ये जियालों की औलाद है भागने वालों में से नहीं- असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi Statement:

हैदराबाद: Asaduddin Owaisi Statement: होली के त्योहार के दिन की उत्तर प्रदेश में कई मस्जिदों को कवर किये जाने पर AIMIM प्रमुख बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने केन्द्र सरकार और BJP पर जमकर निशाना साधा। असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में एक जलसे को सम्बोधित करते हुए कहा कि “भारत में मुसलमानों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा बर्ताव किया जा रहा है।”

Asaduddin Owaisi Statement

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “कोई कहता है अगर आपको (मुसलमानों को) डर है तो नमाज़ मत पढ़ो..अपने घरों में बैठो। तो कोई कहता है “जिस प्रकार से मस्जिद को कपड़े से कवर कर दिया है, तुम भी अपने सर को कवर कर लो, मत बाहर निकलो।” कोई कहता है “दवाख़ाना अगर बन रहा है, तो उसमें मुसलमानों के लिये अलग से हिस्सा कर दो।” कोई कहता है कि “अगर हम हुक़ुमत में आ जायेंगे तो बंगाल से मुसलमानों को निकाल देंगे।” (Asaduddin Owaisi Statement)

Asaduddin Owaisi Statement

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में आगे कहा कि “अरे मेरे भाई..वो लोग डरपोक थे, जो पाकिस्तान को भाग गये। ये जियालों की औलाद हैं, भागने वालों की औलाद नहीं है, …अरे वो डरपोक थे जो भाग गये, हमारे पूर्वज तो ईमान की दौलत से मालामाल थे। जिन्होंने भारत को अपना वतन माना और हमेशा मानते रहेंगे।” (Asaduddin Owaisi Statement)

स्रोत: Jansatta

ये भी पढ़ें: महात्मा गाँधी के परपोते अपने BJP-RSS के ख़िलाफ़ दिये बयान पर अड़े, कहा ‘नहीं माँगूँगा माफ़ी

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...