Balotra Woman Paraded Without Clothes: शर्मनाक- राजस्थान के बालोतरा में युवती को अर्धनग्न करके पूरे गाँव में घुमाते रहे और महिलाएं बनाती रही VIDEO
Balotra Woman Paraded Without Clothes: राजस्थान के बालोतरा में महिला के आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरन्त संज्ञान में लेते हुए इस घटना पर कार्यवाही करते हुए पीड़ित महिला को अर्धनग्न करके गाँव में घुमाने वाली 2 महिलाओं को तलब किया गया…
राजस्थान: Balotra Woman Paraded Without Clothes- एक बहुत ही शर्मनाक ख़बर सामने आयी है राजस्थान के बालोतरा जनपद से, जहाँ कथित तौर पर समदड़ी थानाक्षेत्र में महिलाओं द्वारा एक महिला के साथ बेरहमी से पिटायी करने और उसे अर्धनग्न कर गाँव में घुमाया गया।
सिर्फ़ ये ही नहीं पीड़ित महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया। इसके बाद बालोतरा पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की गम्भीरता को देखते हुए मामला संज्ञान में आते ही तत्काल समदड़ी थाने को घटना के आदेश दे दिये। साथ ही अर्धनग्न कर महिला को घूमाने वाली 2 महिलाओं को भी हाजिर करने के आदेश दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस संबंध में बालोतरा पुलिस अधीक्षक कुन्दन कँवरिया के हवाले से बताया जा रहा है कि “सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा यह वीडियो समदड़ी थानाक्षेत्र के गाँव सरवड़ी का है। यहाँ कुछ महिलाओं ने एक महिला के साथ मारपीट करने के बाद उसको अर्धनग्न करके पूरे गाँव में घुमाया गया। (Balotra Woman Paraded Without Clothes)
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरन्त संज्ञान में लेते हुए इस घटना पर कार्यवाही करते हुए पीड़ित महिला को अर्धनग्न करके गाँव में घुमाने वाली 2 महिलाओं को तलब किया गया। महिलाओं द्वारा एक महिला के साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों किया गया? पुलिस इस घटना के पीछे के कारणों का पता में जुटी है। (Balotra Woman Paraded Without Clothes)
#Balotra #समदड़ी: महिला को अर्द्धनग्न अवस्था में घुमाने का वीडियो वायरल होने की सूचना पर मचा हड़कंप
समदड़ी थाना क्षेत्र के हल्के का बताया जा रहा वीडियो, घटना की गंभीरता को लेकर बालोतरा SP कुंदन कंवरिया पहुंचे समदड़ी, पुलिस थाने में उपाधीक्षक सिवाना थानाधिकारी से मामले की ले रहे…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 13, 2024
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल न करें, और जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, उसे सोशल मीडिया से हटा दें, क्योंकि यह महिलाओं के अधिकारों का उल्लंघन है। (Balotra Woman Paraded Without Clothes)
ये भी पढ़ें: CBI ने BJP को सबसे अधिक चन्दा देने वाली कम्पनी मेघा इंजीनियरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर भ्रष्टाचार का मामला किया दर्ज