Banda Girl Student Commits Suicide: यूपी के बाँदा में शोहदे से तंग आकर छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा ‘पापा जिसने मुझे मरने को मजबूर किया, उसे…

Banda Girl Student Commits Suicide: युवती ने सुसाइड नोट में मरने से पहले अपने पिता से गुहार लगायी कि “पापा..जिसने मुझे मरने के लियरे मजबूर किया, उसे मौत से कम सज़ा न दिलाना…

 

बाँदा: Banda Girl Student Commits Suicide- अब यूपी के बाँदा जनपद में एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले छात्रा ने जो नोट लिखा उसके अनुसार छात्रा ने एक शोहदे से तंग आकर आत्महत्या की है। पुलिस को छात्रा के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है।

Banda Girl Student Commits Suicide

परिजनों के अनुसार युवती ने सुसाइड नोट में मरने से पहले अपने पिता से गुहार लगायी कि “पापा..जिसने मुझे मरने के लियरे मजबूर किया, उसे मौत से कम सज़ा न दिलाना”। बता दें कि यह घटना बाँदा के बिसंडा थानाक्षेत्र के एक गाँव की है। जहाँ एक 17 वर्षीय छात्रा ने मंगलवार की सुबह घर में फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। (Banda Girl Student Commits Suicide)

बताया जा रहा है कि कि जब युवती काफ़ी देर तक घर वालों की आवाज़ लगाने के बाद भी कमरे से नहीं निकली तो ताऊ ने खपरैल तोड़कर कमरे के भीतर झाँका तो युवती का शव फंदे से लटक रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स में परिजनों के हवाले से बताया जा रहा है कि…

युवती ने सुसाइड में गाँव के एक लड़के पर परेशान करने और धमकाने की बात कही है। आरोपी लड़का उसी गाँव का होने के चलते फ़िलहाल गाँव में पुलिस बल की तैनात कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में बिसंडा के थाना इंस्पेक्टर के हवाले से बताया जा रहा है कि यह मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का है। (Banda Girl Student Commits Suicide)

सुसाइड नोट में आरोपी का नाम आते ही उसके घर पर पुलिस ने दबिश दी लेकिन वहाँ न आरोपी मिला और न ही उसके परिवार का कोई सदस्य। इसके बाद पुलिस आरोपी के निकट संबंधियों के यहाँ दबिश दे रही है, और छात्रा के मोबाइल फोन की भी कॉल डिटेल निकलवा रही है। (Banda Girl Student Commits Suicide)
ये भी पढ़ें:

बड़ी ख़बर- पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफार्मर में हुआ ज़बरदस्त धमाका, 2 वकीलों की मौत और कई लोग घायल

You may also like...