Barabanki Road Accident- बाराबंकी: पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे स्कूली बच्चो की बस पलटी, 5 की मौत और 25 बच्चे घायल
Barabanki Road Accident: पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे स्कूली बच्चो की बस पलटी, 5 की मौत और 25 बच्चे घायल
बाराबंकी: Barabanki Road Accident- का चल रहा इलाज , मौके पर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची , उधर बच्चो के परिजन भी घटनास्थल पर पहुँचे।
हादसे के बाद बच्चों के परिवारों में हाहाकार मचा गया है। बताया जा रहा है कि यें सभी स्कूली बच्चे लखनऊ चिड़ियाघर से वापस अपने घर लौट रहे थे बच्चे। जानकारी के अनुसार विकासखण्ड सूरतगंज के हरक्का के कंपोजिट विद्यालय के…
लगभग 42 बच्चों को लखनऊ चिड़ियाघर भ्रमण के लिये ले जाया गया था। जब चिड़ियाघर देखने के बाद स्कूली बच्चे वापस लौट रहे थे तो बाराबंकी के देवा के सलारपुर के नज़दीक स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के सामने एक बाइक सवार आ गया। (Barabanki Road Accident)
बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस पलट गयी। बताया जा रहा है कि बस काफ़ी गति चल रही थी, जिस वजह से बस पलटकर लगभग 50 मीटर दूर तक घिसटती चली गयी। इस हादसे में बाइक सवार सहित 5 की मौत हो गयी है। (Barabanki Road Accident)
हादसे में घायल सभी बच्चों को देवा के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार देवा के एस.पी दिनेश कुमार सिंह ने इस हादसे में 5 की मौत होने की पुष्टि की है। (Barabanki Road Accident)
ये भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने दी ज़मानत, जज ने पूछा हिरासत में रखना क्यों ज़रूरी?