Bareilly Constable Commits Suicide: बरेली में सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या, गोली मारने से पहले बन्द किया था फ़ोन
Bareilly Constable Commits Suicide: बरेली में सिपाही ने गोली मारने से पहले अपना मोबाइल कर दिया था स्विच ऑफ,सिपाही को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गयी…
बरेली: Bareilly Constable Commits Suicide– उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के थाना सिरौली मे तैनात एक सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर ली। गोली लगने के तुरंत बाद पुलिस ने सिपाही को अति गम्भीर अवस्था में उपचार के लिये एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। (Bareilly Constable Commits Suicide)
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय युवा सिपाही अरुण यादव बरेली के थाना सिरौली में तैनात था, जो कि गाँव फ़ौलादपुर थाना धनोरा जनपद अमरोहा का निवासी था। सिपाही ने ड्यूटी ख़त्म करने के बाद अपने कमरे पर जाकर खुद के सिर में राइफ़ल से गोली मारी है।
बताया जा रहा है कि सिपाही अरुण यादव ने खुद को राइफल से गोली मारने से पहले अपना मोबाइल फ़ोन बन्द कर दिया था। जिसके बाद सिपाही को अति गम्भीर अवस्था में उपचार के लिये हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया।
सिपाही अरुण यादव के खुद को गोली मारने की सूचना मिलते ही एस.पी साउथ मानुष पारेख और क्षेत्राधिकारी दीपशिखा मौके पर पहुँचे। (Bareilly Constable Commits Suicide)
ये भी पढ़ें: दिल्ली के इन्द्रलोक क्षेत्र में जुमे की नमाज़ पढ़ते हुए नमाजियों को पुलिस वाले ने मारी लातें, घटना के विरोध में लोगों का प्रदर्शन