Bareilly Crime News: यूपी में छोटी सी मासूम बच्ची को झाड़ियों में खींच बनाया हवश का शिकार, कब रुकेंगे ऐसे जघन्य अपराध?

Bareilly Crime News:

बरेली: Bareilly Crime News: एक मानवता को शर्मशार कर देने वाली ख़बर सामने आयी है यूपी के बरेली जनपद से, जहाँ पर  एक छोटी सी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। यहाँ रेलवे स्टेशन के नज़दीक एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। RPF की सूचना पर GRP ने बच्ची को महिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन यहाँ से बच्ची को एक निजी मेडिकल कॉलेज रेफ़र कर दिया गया।

Bareilly Crime News

मीडिया रिपोर्ट्स में GRP एसपी आशुतोष शुक्ला के हवाले से बताया जा रहा है कि “RPF वालों को एक बच्ची मिली थी, उन्होंने ही बच्ची को GRP को सौंपा है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि “बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। हालांकि पीड़ित बच्ची को उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर बच्ची के माँ बाप भी स्टेशन आ गये। बताया जा रहा है कि बच्ची किसी मेले में आयी थी।

किशोरी के अनुसार, उसके साथ घटना में एक ही व्यक्ति ही शामिल था। जब वह ट्रेन से उतर कर जंक्शन से गली में जा रही थी। तभी यह घटना उसके साथ हुई है। पुलिस कर्मियों ने किशोरी के बयान दर्ज किये। (Bareilly Crime News)

बताया जा रहा है कि तीर्थ यात्रा से लौटते हुए बच्ची के पिता ट्रेन के दूसरे में चढ़ गये तो बेटी भी दूसरे डब्बे में चढ़ने के लिये उतर गयी, लेकिन बच्ची से ट्रेन छूट गयी।  बच्ची ने बताया कि ट्रेन से उतर कर वह पैदल आउटर से स्टेशन की तरफ़ जा रही थी, कि उसी दौरान एक युवक ने उसे झाड़ियों में खींच लिया, और उसके साथ दुष्कर्म किया। (Bareilly Crime News)

विरोध पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी के फ़रार होने के बाद किशोरी स्टेशन की ओर जा रही थी, उसी दौरान RPF के जवान दिखने पर बच्ची ने उन्हें घटनाक्रम के बारे में बताया। इसके बाद RPF के जवान बच्ची को तुरन्त GRP थाने ले आये। आरोपी की तलाश की जा रही है। (Bareilly Crime News)

बताया जा रहा है कि किशोरी वह अपने परिजनों के साथ एक तीर्थ यात्रा में शामिल होकर घर को लौट रही थी। तभी बच्ची के साथ यह घटना हो गयी। घटना के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसका परीक्षण भी कराया गया है। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

स्रोत: ABP

यह भी पढें: रमज़ान में इस मुस्लिम देश ने 500 से अधिक भारतीयों की सज़ा को माफ़ करते हुए जेलों से किया रिहा
WhatsApp ग्रुप-2 जॉइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...