Bareilly Hut Fire: अति दुःखद- बरेली में एक झोपड़ी में आग लगने से 3 बच्चों की जलकर मौक़े पर मौत, जबकि एक बच्ची की उपचार के दौरान मौत

Bareilly Hut Fire: शुक्रवार की दोपहर बरेली के नवादा बिलसंडी गाँव में अचानक किन्ही कारणों से एक घर में आग लग गयी, और घर की छत पर जलती पुआल नीचे झोपड़ी पर गिर गयी। झोपड़ी के पास ही कुछ बच्चे लुकाछिपी का खेल रहे थे…

 

बरेली: Bareilly Hut Fire- एक बहुत ही दुःखद ख़बर यूपी के बरेली से, जहाँ नवादा बिलसंडी गाँव में शुक्रवार की दोपहर एक झोपड़ी में आग लगने से 3 बच्चों की मौक़े पर ज़िन्दा जलकर मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची गम्भीर रूप से झुलस गयी थी, उसने भी उपचार के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

Bareilly Hut Fire

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन के आला अधिकारी मौक़े पर पहुँचे और हादसे के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। जानकारी के अनुसार बरेली के नवादा बिलसंडी में रामदास का एक कच्चा मकान था, जिसकी छत पर पुआल रखी हुई थी…

शुक्रवार की दोपहर को अचानक किन्ही कारणों से घर में आग लग गयी, और घर की छत पर जलती पुआल नीचे झोपड़ी पर गिर गयी। झोपड़ी के पास ही कुछ बच्चे लुकाछिपी का खेल रहे थे, और उस समय इस झोपड़ी में 4 बच्चे छुपे हुए थे। चारों बच्चे जलती हुई झोपड़ी में ही फँस गये। (Bareilly Hut Fire)

बच्चों के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर बच्चों के परिजन और कुछ पड़ोसी लोग मौक़े पर पहुँचे और पानी की बॉल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर क़ाबू पाया गया तब चारों बच्चे बुरी तरह से झुलस चुके थे। (Bareilly Hut Fire)

4 बच्चों में से 3 बच्चों की तो मौक़े पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि एक बच्ची नीतू बुरी तरह से झुलसी अवस्था में उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया, उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में जान गँवाने वालों में 5 वर्षीय बच्ची प्रियांशी पुत्री भीम,3 वर्षीय मानवी पुत्री अमिताभ और 5 वर्षीय नैना पुत्री सुखवीर और नीतू पुत्री अमिताभ हैं। (Bareilly Hut Fire)
ये भी पढ़ें: यूपी के कन्नौज में B.SC की डिग्री जलाकर बेरोज़गार युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा ‘ऐसी डिग्री का क्या फ़ायदा जो…’

You may also like...