Begusarai Giriraj Amar Jhatka Meat: बीजेपी सांसद ‘गिरिराज सिंग के नाम से खुली झटका मीट की दुकान, सांसद गिरिराज खुद कर रहे झटका मीट का प्रचार

Begusarai Giriraj Amar Jhatka Meat: मीट दुकानदार का कहना है कि गिरिराज सिंह जी की प्रेरणा से हिन्दुओं के लिये यह झटका मीट दुकान खोली थी। लेकिन जब 2 फ़रवरी को यहाँ सांसद गिरिराज सिंह आये थे और…

 

बेगूसराय: Begusarai Giriraj Amar Jhatka Meat- बीजेपी सांसद व केन्द्रीय मन्त्री गिरिराज सिंह इन दिनों लोगों से झटका मीट खाने का खूब आह्वान कर रहे हैं और खुद भी झटका मीट का बड़ा प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में बेगूसराय में एक व्यक्ति ने ‘गिरिराज-अमर झटका मीट’ दुकान खोली तो गिरिराज सिंह द्वारा किये गये एक ही ट्वीट से यह दुकान सुर्खियों में आ गयी।

Begusarai Giriraj Amar Jhatka Meat

बता दें कि बीजेपी के वरिष्ठ सांसद व केन्द्रीय गिरिराज सिंह लगातार हिन्दुओं से हलाल मीट न खाने को लेकर बेगूसराय में प्रचार-प्रसार करते आ रहे थे। और ऊब उनकी प्रेरणा से बेगूसराय जनपद के सिंघौल वार्ड में ‘गिरिराज-अमर झटका मीट’ दुकान खोली गयी है, जो कि बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के ट्वीट के बाद सुर्खियों में ख़ूब सुर्खियों में आ गयी है। (Begusarai Giriraj Amar Jhatka Meat)

बीजेपी नेता व केन्द्रीय मन्त्री गिरिराज सिंह द्वारा इस मीट की दुकान के खुलने और इसके मालिक को बधाई देने वाले ट्वीट करने के बाद अब इस ‘गिरिराज-अमर झटका मीट’ शॉप पर हिन्दू समाज के लोगों की काफ़ी भीड़ देखी जा रही है। (Begusarai Giriraj Amar Jhatka Meat)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, मीट दुकानदार अमर कुमार ने बताया कि “उन्होंने गिरिराज सिंह की प्रेरणा से हिन्दुओं के लिये यह झटका मीट दुकान खोली थी। लेकिन जब 2 फ़रवरी को यहाँ सांसद गिरिराज सिंह आये थे और उन्होंने उसकी ख़ूब हौंसला अफ़ज़ाई की थी। जिसके बाद अब इस मीट शॉप का नाम ‘गिरिराज-अमर झटका मीट’ रखा गया है। (Begusarai Giriraj Amar Jhatka Meat)

बता दें कि सत्तारूढ़ बीजेपी अथवा सांसद गिरिराज सिंह इस झटका मीट के मुद्दे से हिन्दुओं को झटका मीट खाने की तरफ़ आकर्षित कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है, लेकिन इस मुद्दे पर संभवतः बीजेपी ने विपक्षी दलों को बोलने का एक अच्छा ख़ासा मौक़ा दे दिया है। (Begusarai Giriraj Amar Jhatka Meat)
ये भी पढ़ें: बंगाल की ऐतिहासिक ‘अदीना’ मस्जिद में पूजा-अर्चना करने वाले पुजारी व अन्यों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

You may also like...