Bhiwani Girl Student Suicide: देश में मँहगी शिक्षा का दुष्परिणाम, कॉलेज की फ़ीस जमा न करने पर अपमानित हुई ग़रीब छात्रा ने की आत्महत्या

Bhiwani Girl Student Suicide:

भिवानी: Bhiwani Girl Student Suicide- एक बड़ी दुःखद ख़बर हरियाणा के भिवानी से, जहाँ एक ग़रीब छात्रा द्वारा कॉलेज की फ़ीस जमा न कर पाने की स्तिथि में आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।22 वर्षीय युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि वह अपनी बक़ाया फ़ीस का भुगतान करने के दबाव के कारण बहुत परेशान थी और उसे प्रताड़ित भी किया गया। वह भिवानी जिले के एक निजी महिला कॉलेज में BA के अन्तिम वर्ष की छात्रा थी।

Bhiwani Girl Student Suicide

मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि 24 दिसम्बर की रात को छात्रा ने आत्महत्या कर ली। उधर छात्रा के पिता जगदीश ने मीडिया को बताया कि “उनकी बेटी को इस महीने 5 वें सेमेस्टर की परीक्षा देनी थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने बक़ाया फ़ीस जमा न होने के कारण उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी थी।”

छात्रा के परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज प्राचार्य व अन्य स्टाफ के लोगों ने उनकी बेटी को फ़ीस जमा करने को लेकर बहुत परेशान और प्रताड़ित किया, और परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली।” छात्रा के पिता का कहना है कि “मैं अपनी बेटी के लिये न्याय चाहता हूँ। वहीं ग़रीब छात्रा के आत्महत्या करने के बाद अब लोग छात्रा को न्याय दिलाने की माँग को लेकर लोग सड़कों पर भी उतर आये हैं।”(Bhiwani Girl Student Suicide)

भिवानी के लोहारु थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेन्द्र के अनुसार, परिजनों की तहरीर पर BNS की धारा 108 के अन्तर्गत आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है, और पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गयी है। छात्रा को प्रताड़ित किये जाने के आरोपों के बारे में पुलिस का कहना है कि मौक़े से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, फ़िर भी पुलिस इस बिन्दु के आधार पर जाँच में जुटी है।

वहीं काँग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस मामले पर कहा कि “यह दु:खद है कि हरियाणा में एक दलित लड़की को परीक्षा शुल्क न दे पाने के कारण सुसाइड करना पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “हमारे संविधान की प्रस्तावना में समता, स्वतन्त्रता, बन्धुत्व और न्याय की बात की गयी है, परंतु अफ़सोस है कि हरियाणा में एक दलित बिटिया को परीक्षा की फ़ीस न दे पाने के कारण आत्महत्या करनी पड़ी।” “(Bhiwani Girl Student Suicide)

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि “यह घटना न केवल दु:खद है, बल्कि बेहद शर्मनाक भी है। इसलिये पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिये और इस मामले की गहनता से जाँच होनी चाहिये।” उधर हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री कृष्ण कुमार बेदी का कहना है कि “छात्रा की मौत के लिये ज़िम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। (Bhiwani Girl Student Suicide)

ये भी पढ़ें: यूपी के बुलंदशहर में पति अपनी गर्भवती पत्नी को घुमाने के बहाने लाया और नहर में धक्का देकर मार डाला

You may also like...