Bhojshala ASI Survey Permission: ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब मध्यप्रदेश की कमाल मौला मस्जिद पर भी मंडराया ख़तरा, इन्दौर हाईकोर्ट ने दिया ASI सर्वे का आदेश

Bhojshala ASI Survey Permission: मध्यप्रदेश के धार में स्तिथ भोजशाला नाम की ऐतिहासिक इमारत को जहाँ मुस्लिम हिंदू पक्ष कमाल मौला मस्जिद मानता है तो वहीं हिन्दू पक्ष इसे माँ सरस्वती का मन्दिर होने का दावा करता है…

 

धार (MP): Bhojshala ASI Survey Permission- ज्ञानवापी मस्जिद पर ASI सर्वे रिपोर्ट और कोर्ट द्वारा हिन्दू पक्ष में निर्णय देने की सफ़लता के बाद अब मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला विवाद में हिन्दू पक्ष द्वारा ASI सर्वे की माँग वाली याचिका को स्वीकार करते हुए इंदौर हाईकोर्ट ने ASI सर्वे की अनुमति दे दी है।

Bhojshala ASI Survey Permission

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी की तरह ही धार स्तिथ विवादित बनाये गयी भोजशाला का ASI सर्वे कराने का आदेश दिया है। बात दे कि भोजशाला भी एक ऐसी ही ऐतिहासिक धरोहर है जिसकी हिन्दू पक्ष की ओर से ज्ञानवापी की तरह ही ASI सर्वे की माँग की गयी थी। (Bhojshala ASI Survey Permission)

बता दें कि इस भोजशाला नाम की ऐतिहासिक इमारत को जहाँ मुस्लिम हिंदू पक्ष कमाल मौला मस्जिद मानता है तो वहीं हिन्दू पक्ष इसे माँ सरस्वती का मन्दिर होने का दावा करता है। इसे लेकर दोनों ही पक्षों में एक लम्बे समय से विवाद चला आ रहा है। (Bhojshala ASI Survey Permission)

ये भी पढ़ें: यूपी में सुभासपा की प्रदेश महासचिव नन्दिनी राजभर की चाकुओं से गोदकर हत्या, ससुर के 10 दिन बाद हुई नन्दिनी की हत्या

You may also like...